बचपन में हुई मौत, 6 मिनट बिताए स्वर्ग में
सोशल मीडिया नेटवर्क रेडिट पर हाल ही में एक यूज़र ने चौंकाने वाला दावा किया है। इस यूज़र ने दावा किया है कि 2003 में उसकी मौत हो गई थी। उस समय उसकी उम्र सिर्फ 15 साल थी। इस यूज़र ने बताया कि अचानक उसे पसीना आने लगा और उसकी सांस फूल गई। फिर वह ज़मीन पर गिर गया। मौके पर पैरामेडिक्स को बुलाया गया और उन्होंने उसका इलाज करने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसका दिल धड़कना बंद हो चुका था और उसकी मौत हो गई थी।इस यूज़र ने दावा किया है कि मरने के बाद वह स्वर्ग पहुंच गया। उसने बताया कि उसे चकाचौंध करने वाली एक सफेद रोशनी दिखाई दी, जिसके बाद उसे काफी शांति का अनुभव हुआ। फिर उसे ऐसा लगा जैसे वो रोशनी उसे आसमान में ऊपर उठा रही है। शख्स ने बताया कि इसके बाद वह कई दरवाजों से गुज़रा और फिर ऐसे स्थान पर पहुंच गया, जहाँ पहुंचकर उसे ऐसा लगा कि वह स्वर्ग में पहुंच गया है। वहाँ उसे कई प्राणी दिखे, जिन्होंने अपने अस्तित्व के बारे में हैरान वाली बातें बताई। शख्स ने बताया कि उसे ये लोग देवदूत की तरह लगे। इन लोगों ने उसे इन सब बातों को किसी और को बताने से भी मना किया। शख्स ने अनुसार उसने स्वर्ग में सिर्फ 6 मिनट बिताए, लेकिन वो 6 मिनट एक पूरे जीवन के समान प्रतीत हुए।