scriptप्राइमरी स्कूल के बाहर बच्चों की भीड़ पर शख्स ने चढ़ाई गाड़ी, मिली मौत की सज़ा   | man driving car into Children crowd outside primary school sentenced to death in China | Patrika News
विदेश

प्राइमरी स्कूल के बाहर बच्चों की भीड़ पर शख्स ने चढ़ाई गाड़ी, मिली मौत की सज़ा  

China: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना के आरोपी को कानून के मुताबिक कड़ी सजा देने का ऐलान किया था।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 11:00 am

Jyoti Sharma

man driving car into Children crowd outside primary school sentenced to death in China

man driving car into Children crowd outside primary school sentenced to death in China

China: चीन के हुनान प्रांत में एक शख्स को मौत की सजा सुनाई गई है। उस पर आरोप ये था कि उसने एक प्राइमरी स्कूल के बाहर खड़ी बच्चों की भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी और रौंद दिया था। इस घटना में 18 बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए थे। ये घटना पिछले महीने 19 नवंबर को हुई थी। हुनान प्रांत के चांगदे शहर की कोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई है। 

निवेश में हुए घाटे और घरेलू झगड़ों से परेशान था आरोपी

चीनी मीडिया शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक 62 साल के इस आरोपी का नाम हुआंग वेन है। कोर्ट के मुताबिक ये हमला हुआंग की अपने निवेश से वित्तीय घाटे और अपने परिवार के साथ झगड़ों से हुई हताशा के चलते किया गया। घटना के बाद आरोपी हुआंग अपनी कार से बाहर निकला और भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हरसंभव मदद का किया आह्वान

वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना में घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद करने को कहा है। शी जिनपिंग ने आरोपी को कानून के मुताबिक कड़ी सजा देने का निर्देश दिया है। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी घटना के बाद के हालात से उचित तरीके से निपटने, मामले की तेजी से जांच करने और अपराधी को कानून के अनुसार कड़ी सजा देने का आह्वान किया था।

Hindi News / world / प्राइमरी स्कूल के बाहर बच्चों की भीड़ पर शख्स ने चढ़ाई गाड़ी, मिली मौत की सज़ा  

ट्रेंडिंग वीडियो