आलम ने अपनी गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए थे
ध्यान रहे कि आलम ने अपनी गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए थे। इनमें उन्होंने दावा किया था कि एक विदेशी राजनयिक कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से उन्हें चुप कराना चाहता है, जो उनके खिलाफ साजिश कर रहा था।इस पर पुलिस ने उन्हें 9 अप्रैल को ढाका में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। मेघना आलम की गिरफ्तारी स्पेशल पावर्स एक्ट के तहत की गई है। इस दौरान, उन्होंने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो में यह बताया कि कुछ लोग खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताते हुए उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। ढाका की एक अदालत ने मेघना को 30 दिनों की हिरासत में भेजने का आदेश दिया और उन्हें कासिमपुर जेल भेज दिया गया।
सऊदी राजनयिक के साथ मेघना आलम का कनेक्शन
मेघना आलम ने हाल ही में अपनी फेसबुक पोस्ट में खुलासा किया था कि बांग्लादेश में सऊदी अरब के पूर्व राजदूत इस्सा यूसुफ के साथ उनका अफेयर (Issa Yusuf scandal) था। आलम का दावा है कि यूसुफ उन्हें डराने के लिए पुलिस का सहारा ले रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सऊदी राजनयिक के साथ अपने रिश्ते पर बोलने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया। इस्सा यूसुफ कुछ समय पहले तक बांग्लादेश में सऊदी राजदूत के रूप में कार्य कर रहे थे, और उनका और मेघना का कथित अफेयर ढाका में रहने के दौरान शुरू हुआ था। आलम का कहना है कि इस्सा यूसुफ अपने रसूख का दुरुपयोग कर रहे हैं।पिता का दावा कुछ और, मॉडल पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
उधर मेघना के पिता बदरूल आलम ने कहा है कि सऊदी अरब के राजदूत और उनकी बेटी मेघना के बीच में संबंध थे, लेकिन जब उनकी बेटी ने शादी से मना किया और ब्रेकअप कर लिया तो उन्होंने उसे तंग करना शुरू कर दिया। पिता का कहना है कि बेटी ने शादी से इसलिए मना किया, क्योंकि उनकी पहले से ही पत्नी और बच्चे थे। उधर स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मेघना ने चुप रहने के लिए इस्सा यूसुफ से 5 मिलियन डॉलर की रकम की उगाही करने का प्रयास किया है।अरब में बांग्लादेशी नागरिकों का 2.16 मिलियन से अधिक वर्कपॉवर
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब बांग्लादेश का एक अहम साझीदार है। यह देश बांग्लादेश को वित्तीय और मानवीय सहायता प्रदान करता है, और इसमें बड़ी संख्या में बांग्लादेशी श्रमिक काम करते हैं। 2022 की सऊदी जनगणना के मुताबिक, सऊदी अरब में बांग्लादेशी नागरिकों का सबसे बड़ा 2.16 मिलियन से अधिक वर्कपॉवर है।आखिर ये मेघना आलम कौन हैं?
मेघना आलम, 30 वर्षीय बांग्लादेशी मॉडल, अभिनेत्री और पर्यावरण अधिवक्ता हैं, जिन्हें मिस अर्थ बांग्लादेश 2020 का ताज पहनने के बाद बहुत शोहरत मिली। वे एक माइंडफुल लीडरशिप ट्रेनर और मिस बांग्लादेश फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं। मेघना आलम मिस बांग्लादेश संगठन की राष्ट्रीय निदेशक के रूप में कार्य करती हैं, जो मिस अर्थ के लिए बांग्लादेशी प्रतिनिधियों का चयन करती हैं। इसके अलावा वे 12 साल की उम्र से ही सामाजिक सक्रियता में शामिल रही हैं, जहां उन्होंने लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया है।मॉडलिंग में खूब शोहरत कमाई
गिरफ्तार होने के बाद मेघना आलम बांग्लादेश में फेसबुक और ट्विटर पर लगातार ट्रेंड में हैं। उनके गिरफ्तार होने के वक्त भी उनके घर पर बहुत हंगामा हुआ। यहां तक कि यूनुस सरकार के सलाहकार आसिफ नजरुल ने कुबूल किया कि मेघना आलम को सही तरीके से गिरफ्तार नहीं किया गया।ये भी पढ़ें: Donald Trump के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 18,000 करोड़ रुपये की फंडिंग रोकने के फैसले से मची खलबली