9 आतंकियों का काम तमाम
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने तीन अलग-अलग सैन्य अभियानों में 9 आतंकियों को मार गिराया। तीनों सैन्य अभियान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चलाए गए। इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस के अनुसार सेना ने डेरा इस्माइल खान जिले में 4 आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद टंक जिले में पाकिस्तानी सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। फिर तीसरे सैन्य अभियान के दौरान खैबर जिले में पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकियों का काम तमाम कर दिया।
हथियार और गोला-बारूद किए जब्त
पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान, टंक और खैबर जिले में चलाए सैन्य अभियान के दौरान न सिर्फ आतंकियों को मार गिराया, बल्कि उनके ठिकानों पर भी छापा मारा। इस दौरान सेना ने हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए।
आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी सेना की लड़ाई
इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने साफ कर दिया कि पाकिस्तानी सेना की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। इसी वजह से सेना समय-समय पर देशभर में सैन्य अभियान चलाती रहेगी।