scriptपाकिस्तानी पीएम की बड़ी चोरी पकड़ी, असीम मुनीर को जो फोटो गिफ्ट की-वो निकला चीनी माल | Pakistani PM's big theft caught, the photo he gifted to Asim Munir turned out to be Chinese product | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानी पीएम की बड़ी चोरी पकड़ी, असीम मुनीर को जो फोटो गिफ्ट की-वो निकला चीनी माल

शरीफ ने जिस फर्जी तस्वीर को मुनीर को दिया था, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एक यूजर के हाथ लग गई। उसने गूगल इमेज सर्च से सच्चाई पता लगा ली कि फोटो एक चीनी सैन्य ड्रिल की है।

भारतMay 26, 2025 / 04:39 pm

Ashib Khan

पाक PM ने असिम मुनीर को एक तस्वीर तोहफे में दी थी (Photo -X @AskAnshul)

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की बड़ी चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने पाकिस्तान जनरल असीम मुनीर को पिछले दिनों फील्ड मार्शल बनने पर एक तस्वीर यादगार बताकर तोहफे में दी थी। लेकिन वह चीनी माल निकला। यह चोरी एक्स पर एक यूजर ने रिपोर्ट की है। 

क्या है मामला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक सैन्य मिशन शुरू करने का दावा किया था। उस मिशन का नाम था- ‘बनयान-उन-मर्सूस’। शरीफ ने उसी मिशन की एक यादगार तस्वीर बताकर उसे मुनीर को गिफ्ट कर दिया। उस तस्वीर में मिसाइलों को दागते हुए दिखाया गया है, जो दरअसल चीनी सैन्य अभ्यास की तस्वीर है। इस तस्वीर को चीनी सेना ने 2019 में जारी किया था। शरीफ के मुनीर को आर्मी फीर्ल्ड मार्शल घोषित करने के बाद इस्लामाबाद में एक शानदार जलसा हुआ था। इसी जलसे में शरीफ ने मुनीर को यह फर्जी फोटो फ्रेम तोहफे के रूप में दिया। जलसा पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की ‘दृढ़ प्रतिबद्धता’ और ‘अदम्य साहस’ के सम्मान में दिया गया था। इस डिनर में पाकिस्तान के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के लोग आए थे। इनमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री इशाक डार और सीनेट के अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी शामिल थे।
pakistan
सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने यह तस्वीर शेयर की है @AskAnshul

कैसे पकड़ी चोरी?

शरीफ ने जिस फर्जी तस्वीर को मुनीर को दिया था, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एक यूजर के हाथ लग गई। उसने गूगल इमेज सर्च से सच्चाई पता लगा ली कि फोटो एक चीनी सैन्य ड्रिल की है। 2019 की इस तस्वीर को चीनी रक्षा मंत्रालय ने भी साझा किया और इसमें PHL-03 लंबी दूरी की मल्टीपल लॉन्च रॉकेट प्रणाली दिखाई गई है।

ट्रोल हो रहे मुनीर और शरीफ

चोरी पकड़ में आने पर एक्स पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी। उसने लिखा-पाक पीएम ने असीम मुनीर को 2019 के चीनी सैन्य अभ्यास की एक तस्वीर दी, जिसमें भारत के खिलाफ युद्ध को महिमामंडित किया गया। इसके बजाय, भारत ने Operation Sindoor के दौरान पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना लगारकर तबाह कर दिया और पुष्ट सबूत प्रदान किए। इनकार, धोखा और भ्रम पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी बन गई है। 
यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप अपनी धमकी से पीछे हटे, EU को 9 जुलाई तक मिली राहत, Tariff War टली

क्या है ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाक ने ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस शुरू करने का दावा किया था। इस सैन्य अभियान के तहत पाकिस्तान ने सीमा पार ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया था। Bunyan Al Marsoos का अर्थ- बहुत ही मजबूत नींव है। 

Hindi News / World / पाकिस्तानी पीएम की बड़ी चोरी पकड़ी, असीम मुनीर को जो फोटो गिफ्ट की-वो निकला चीनी माल

ट्रेंडिंग वीडियो