टेकऑफ के कुछ देर बाद ही क्रैश हुआ प्लेन
इंग्लैंड के एसेक्स (Essex) के बाहरी साउथएन्ड-ऑन-सी (Southend-on-Sea) में स्थित लंदन साउथएन्ड एयरपोर्ट (London Southend Airport) पर प्लेन क्रैश की यह घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार रविवार को छोटी साइज़ का बीच बी200 सुपर किंग एयर (Beech B200 Super King Air) प्लेन टेकऑफ के कुछ देर बाद एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गया।
प्लेन बना आग का गोला, आसमान में छाया धुएं का गुबार
लंदन साउथएन्ड एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने के बाद आग का गोला बन गया। सोशल मीडिया पर इस प्लेन क्रैश का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हादसे के बाद प्लेन धूं-धूं जलकर ख़ाक हो गया और आसान में धुएं का गुबार छा गया।
4 लोगों की हुई मौत
इस प्लेन क्रैश में 4 लोगों की मौत हो गई है। एसेक्स पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। प्लेन नीदरलैंड (Netherlands) जा रहा था और वहीं की कंपनी ज़्यूश एविएशन (Zeusch Aviation) ने भी इस हादसे पर दुःख जताया है।
फिलहाल एयरपोर्ट रहेगा बंद
प्लेन क्रैश के बाद लंदन साउथएन्ड एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था और सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद ही रखा गया है। एसेक्स पुलिस की इस मामले में जांच जारी है और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।