छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (BIMSTEC Summit) आयोजन होगा, जिसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी को थाईलैंड की पीएम शिनावात्रा ने न्यौता दिया है। इस दौरान पीएम मोदी, बिम्सटेक देशों के नेताओं से मिलेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों के हित के साथ सहयोग को और मज़बूत करने के लिए रचनात्मक रूप से जुड़ेंगे। इतना ही नहीं, बैंकॉक में पीएम मोदी, थाईलैंड की पीएम शिनावात्रा समेत देश के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों को और मज़बूत करने पर बातचीत करेंगे, जो साझा संस्कृति, दर्शन और आध्यात्मिक विचार की मज़बूत नींव पर आधारित हैं।
श्रीलंका दौरा भी अहम
पीएम मोदी ने श्रीलंका दौरे के बारे में भी सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरी श्रीलंका यात्रा 4 से 6 तारीख तक होगी। यह यात्रा राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) की भारत की सफल यात्रा के बाद हो रही है। हम बहुआयामी भारत-श्रीलंका मित्रता की समीक्षा करेंगे और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। मैं श्रीलंका में होने वाली विभिन्न बैठकों का भी इंतज़ार कर रहा हूं।”
कच्चातीवु आइलैंड पर चर्चा संभव
पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के दौरान कच्चातीवु आइलैंड (Katchatheevu Island) पर चर्चा भी संभव है। इस आइलैंड पर काफी समय तक दोनों देशों में विवाद रहा। पहले माना जाता था कि यह आइलैंड भारत के अधिकार में था, लेकिन आधिकारिक रूप से भारतीय सरकार ने कभी भी इस पर शासन नहीं किया। 1974 में तत्कालीन भारत सरकार ने इस आइलैंड पर श्रीलंका का आधिपत्य स्वीकार कर लिया। हाल ही में तमिलनाडु विधासभा में श्रीलंका से इस आइलैंड को वापस लेने पर प्रस्ताव पारित किया गया है। ऐसे में पीएम मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके के बीच होने वाली मुलाकात में यह विषय भी उठ सकता है।