
यूक्रेन जता चुका सहमति
गौरतलब है कि यूक्रेन पहले ही सऊदी अरब में अमरीका के साथ वार्ता के दौरान 30 दिन के आंशिक युद्ध विराम पर सहमति जता चुका है। जिस समय ट्रंप और पुतिन की बातचीत चल रही थी, उस समय जेलेंस्की समर्थन जुटाने के लिए फिनलैंड के दौरे पर थे।रूस ने रखी यूक्रेन की सैन्य मदद रोकने की शर्त
रूस की ओर से क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि पेस्कोव ने कहा कि बातचीत में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घेरे गए यूक्रेनी सैनिकों के भविष्य के बारे में भी चर्चा हुई। रूस ने यह गारंटी मांगी है कि कीव युद्धविराम का उपयोग खुद को फिर से हथियारबंद होने और अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए नहीं करेगा। माना जा रहा है कि रूस की ओर से यह शर्त यूक्रेन को तत्काल पश्चिमी देशों से मिल रही सैन्य मदद रोकने के बारे में है।सुनीता विलियम्स की वापसी पर NASA ने कहा- सफल रहा मिशन, 420 किमी ऊपर आइएसएस से आने में 17 घंटे क्यों लगे?
गहरी दोस्ती की ओर बढ़े रूस-अमरीका
दोनों नेताओं की बातचीत से लगा कि रूस और अमरीका अपनी परंपरागत अदावत छोड़कर दोस्ती गहरी करने में लगे हैं। बातचीत में ट्रंप और पुतिन ने भावी टकरावों को रोकने के बारे में पश्चिम एशिया पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई की ईरान को कभी भी इजरायल को नष्ट करने की स्थिति में नहीं होना चाहिए। इसी के साथ, उन्होंने आगे रणनीतिक हथियारों के प्रसार को रोकने की आवश्यकता उस पर अमल के लिए पर भी चर्चा की और इसको अमल में लाने के लिए दोनों देशों ने एक-दूसरे के साथ जुड़ने का भी संकल्प लिया। दोनों नेता इस पर सहमत थे कि अमरीका और रूस के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंधों का भविष्य में बहुत लाभ होगा। इससे दोनों देशों में बड़े पैमाने पर आर्थिक समझौते और भू-राजनीतिक स्थिरता को बल मिलेगा।इस तरह शुरू होगा युद्ध विराम
दोनों देश आज करेंगे 175 कैदियों की अदला-बदलीपुतिन ने ट्रंप को बताया कि युद्ध विराम की शुरुआत के तौर पर यूक्रेन और रूस बुधवार को 175 कैदियों की अदला-बदली करेंगे। पुतिन ने कहा, सदाशयता के तौर पर रूस 23 गंभीर रूप से घायल कैदियों को यूक्रेन को सौंप देगा, जिनका फिलहाल रुसी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।