scriptफिलीपींस में सड़क हादसे में 4 लोगों ने गंवाई जान, 13 घायल | Road accident killed 4 people and injured 13 in Philippines | Patrika News
विदेश

फिलीपींस में सड़क हादसे में 4 लोगों ने गंवाई जान, 13 घायल

Philippines Road Accident: फिलीपींस में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

भारतFeb 17, 2025 / 03:13 pm

Tanay Mishra

Pickup truck and van accident in Philippines

Pickup truck and van accident in Philippines

हर साल दुनियाभर में कई लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं। सड़क हादसों के मामलों में कमी होने की जगह इजाफा ही हो रहा है, जो चिंता का विषय है। अक्सर ही, कहीं न कहीं, सड़क हादसे के मामले सामने आते हैं। इसी तरह का एक सड़क हादसा फिलीपींस (Philippines) में रविवार को हुआ। यह सड़क हादसा साउथ कोटाबाटो (South Cotabato) प्रांत के जनरल सैंटोस (General Santos) शहर में हुआ। लोकल पुलिस (Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पिकअप ट्रक और वैन की चौराहे पर आमने-सामने की टक्कर होने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ।

4 लोगों ने गंवाई जान

फिलीपींस के साउथ कोटाबाटो प्रांत के जनरल सैंटोस शहर में पिकअप ट्रक और वैन की टक्कर में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस के अनुसार मरने वालों में एक 85 साल की महिला भी थी। वैन के 56 वर्षीय ड्राइवर की भी इस सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मरने वाले चारों लोग वैन में ही सवार थे।

13 लोग घायल

इस सड़क हादसे में 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, पर कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।


यह भी पढ़ें

ईरान के विदेश मंत्री ने भारत को बताया दोस्त, चाबहार पोर्ट पर कही बड़ी बात..



पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जब पिकअप ट्रक एक अन्य व्हीकल से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था, तब वो दूसरी लेन में चला गया और उसकी सामने से आ रही वैन से टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप ट्रक और वैन, दोनों को ही काफी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी फंडिंग के बंद होने के बाद बांग्लादेश में मची उथल-पुथल, अब क्या है आगे का रास्ता?



Hindi News / World / फिलीपींस में सड़क हादसे में 4 लोगों ने गंवाई जान, 13 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो