scriptSeat Belt करेगी चालक को अलर्ट, कम हो जाएंगी लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाएं | Seat belt will alert the driver, accidents caused due to negligence will be reduced | Patrika News
विदेश

Seat Belt करेगी चालक को अलर्ट, कम हो जाएंगी लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाएं

चीन और सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने नया बायो सेंसर (Advanced Bio Sensor) तैयार किया है, जो सभी अवस्थाओं में एक समान नतीजे देता है। यह उड़ते विमान से लेकर चलती कार में शरीर के संकेतों का सटीक माप लेने में सक्षम है।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 10:37 am

Devika Chatraj

Seat Belt: एडवांस्ड बायो सेंसर (Advanced Bio Sensor) से इंसान के शारीरिक संकेतों की निगरानी करना आसान हो गया है। हेल्थ बैंड और स्मार्ट वॉच इन्हीं की मदद से काम करते हैं। लेकिन कार या विमान में मौजूदा बायो सेंसर सटीक माप नहीं दे पाते। चीन और सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने नया बायो सेंसर तैयार किया है, जो सभी अवस्थाओं में एक समान नतीजे देता है। यह उड़ते विमान से लेकर चलती कार में शरीर के संकेतों का सटीक माप लेने में सक्षम है। इससे कार चालक या विमान के पायलट के स्वास्थ्य की रियल टाइम निगरानी हो सकेगी। गतिशीलता के कारण यह अब तक संभव नहीं था।
शोधकर्ताओं का कहना है नए बायो सेंसर को कार, विमान और अन्य वाहनों की सीट बेल्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चालकों के थकान या तनाव के संकेतों को पढक़र सतर्क कर देगा। इससे चालक की लापरवाही से होने वाले हादसों को रोका जा सकेगा।

संपर्क जरूरी नहीं

शोध टीम में शामिल शी तियान के मुताबिक स्मार्ट वॉच या हेल्थ बैंड की तरह ऑटोमोटिव बायो सेंसर को शरीर के संपर्क में आने की जरूरत नहीं होती। यह पहने गए कपड़ों से ही हृदय और सांस की गति को ट्रैक कर सकता है। कंपन और शोर के बावजूद कारगर होने से यह यातायात सुरक्षा के लिहाज से महत्त्वपूर्ण हो सकता है।

ऐसे काम करेगा

नया बायो सेंसर खास तरह के मटीरियल से बनाया गया, जो जरूरत के मुताबिक इसके गुण बदल देता है। सीट बेल्ट पर कंघी के आकार में संवाहक धागों को एम्ब्रॉयड किया जाता है। इससे ऐसी सतह तैयार होती है, जो रेडियो तरंगें पैदा करती हैं। ये शरीर से वायरलेस संकेतों का आदान-प्रदान करती हैं।

Hindi News / world / Seat Belt करेगी चालक को अलर्ट, कम हो जाएंगी लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो