शोधकर्ताओं का कहना है नए बायो सेंसर को कार, विमान और अन्य वाहनों की सीट बेल्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चालकों के थकान या तनाव के संकेतों को पढक़र सतर्क कर देगा। इससे चालक की लापरवाही से होने वाले हादसों को रोका जा सकेगा।
संपर्क जरूरी नहीं
शोध टीम में शामिल शी तियान के मुताबिक स्मार्ट वॉच या हेल्थ बैंड की तरह ऑटोमोटिव बायो सेंसर को शरीर के संपर्क में आने की जरूरत नहीं होती। यह पहने गए कपड़ों से ही हृदय और सांस की गति को ट्रैक कर सकता है। कंपन और शोर के बावजूद कारगर होने से यह यातायात सुरक्षा के लिहाज से महत्त्वपूर्ण हो सकता है।
ऐसे काम करेगा
नया बायो सेंसर खास तरह के मटीरियल से बनाया गया, जो जरूरत के मुताबिक इसके गुण बदल देता है। सीट बेल्ट पर कंघी के आकार में संवाहक धागों को एम्ब्रॉयड किया जाता है। इससे ऐसी सतह तैयार होती है, जो रेडियो तरंगें पैदा करती हैं। ये शरीर से वायरलेस संकेतों का आदान-प्रदान करती हैं।