दुनियाभर में इज़रायली दूतावासों की बढ़ाई सुरक्षा
इस घटना पर बयान देते हुए नेतन्याहू ने कहा, “मेरा दिल उन युवाओं के परिवारों के लिए दुखी है, जिनकी जान एक घृणित यहूदी विरोधी हत्यारे ने एक पल में छीन ली। मैंने निर्देश दिया है कि दुनिया भर में इज़रायली मिशनों/दूतावासों और राज्य के प्रतिनिधियों के लिए सुरक्षा बढ़ाई जाए।”
भारत में इज़रायल दूतावास का बयान
इस बीच भारत (India) की राजधानी दिल्ली (Delhi) में इज़रायल दूतावास ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “हम वॉशिंगटन डीसी में अपने सहयोगियों, यारोन लिस्किंस्की और उनकी मंगेतर सारा मिलग्राम की दुःखद और क्रूर हत्या से बेहद दुखी हैं। इज़रायल, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। आतंकवाद, हमें गर्व के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक पाएगा।”
आरोपी गिरफ्तार
इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर का नाम एलियास रोड्रिगेज़ बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 वर्ष है। उसने यहूदियों के प्रति नफरत की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया।