“यूनुस ने देश बेच दिया”
शेख हसीना ने यूनुस पर आरोप लगाते हुए कहा, “उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए देश, अमेरिका को बेच दिया। मैंने कभी भी सत्ता में बने रहने के लिए देश को बेचने के बारे में नहीं सोचा।”
जानकारी के अनुसार अमेरिका को बांग्लादेश से सेंट मार्टिन द्वीप चाहिए, जिससे वो वहाँ पर अपना मिलिट्री बेस बना सके।
“आतंकी चला रहे हैं बांग्लादेश की सरकार”
शेख हसीना ने यूनुस पर एक और गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने जिन खूंखार आतंकियों को गिरफ्तार किया था, उन्हें यूनुस सरकार ने रिहा कर दिया है। उन आतंकियों के दम पर ही यूनुस सरकार चल रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आतंकी ही बांग्लादेश की सरकार चला रहे हैं।”
क्या जल्द होगा यूनुस का ‘गेम ओवर’?
पिछले कुछ समय से इस बात की अटकलें चल रही हैं कि जल्द ही बांग्लादेश में यूनुस का ‘गेम ओवर’ हो सकता है और सेना उन्हें सत्ता से हटा सकती है। ऐसे में शेख हसीना का फिर से एक्टिव होना और यूनुस पर निशाने साधा इस ओर भी इशारा करता है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम वापसी की तैयारी कर रही हैं। हालांकि बांग्लोदश की राजनीति में शेख हसीना की वापसी होगी या नहीं, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन यूनुस की राजनीति खत्म होने के कयास बांग्लादेश के राजनीतिकी गलियारों में लगाए जा रहे हैं।