scriptसुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत पर माँ ने उठाई एफबीआई जांच की मांग, समर्थन में आए एलन मस्क | Suchir Balaji s mother calls for FBI investigation over son s death, Elon Musk says it does not seem like suicide | Patrika News
विदेश

सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत पर माँ ने उठाई एफबीआई जांच की मांग, समर्थन में आए एलन मस्क

Elon Musk Backs Suchir Balaji’s Mother: ओपनएआई व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत पर उसकी माँ ने एफबीआई जांच की मांग उठाई है। एलन मस्क भी इसके समर्थन में सामने आ गए हैं।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 11:37 am

Tanay Mishra

Suchir Balaji and Elon Musk

Suchir Balaji and Elon Musk

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – एआई (Artificial Intelligence – AI) बेस्ड सबसे बड़ी कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाने वाले सुचिर बालाजी (Suchir Balaji) की कुछ समय पहले संदिग्ध मौत हो गई थी। अमेरिका (United States Of America) में रह रहे 26 वर्षीय भारतीय मूल के इंजीनियर सुचिर का शव सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित उसके अपार्टमेंट में मिला था। इसे आत्महत्या का मामला बताया गया, लेकिन कई लोगों ने इस बारे में संदेह जताया है। अब सुचिर की माँ ने इस मामले में एफबीआई (FBI) जांच की मांग उठाई है।

सुचिर की माँ ने की बेटे के लिए न्याय की मांग

सुचिर की संदिग्ध मौत पर उसकी माँ पूर्णिमा रामाराव (Poornima Ramarao) ने मामले की एफबीआई से जांच कराने की मांग की है। साथ ही अपने बेटे की मौत से जुड़ा एक खुलासा भी किया है। पूर्णिमा ने कहा कि सुचिर के अपार्टमेंट में तोडफ़ोड़, बाथरूम में हाथापि और खून के निशान मिले हैं। इससे साफ है कि सुचिर की हत्या की गई है। सुचिर की माँ ने इस मामले में एलन मस्क (Elon Musk) से भी मदद की गुहार लगाईं है। सुचिर की माँ ने यह भी बताया कि उन्होंने एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर को नियुक्त किया और मौत के बारे में ज़्यादा सही से जानने के लिए दूसरी बार शव की ऑटोप्सी भी करवाई। पुलिस ने सुचिर की मौत का कारण आत्महत्या को बताया है पर दूसरी ऑटोप्सी से इस बात की पुष्टि नहीं होती है। सुचिर की माँ ने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की है।

एलन मस्क आए समर्थन में

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और खुले तौर पर ओपनएआई के आलोचक एलन मस्क भी इस मामले में सुचिर की माँ के समर्थन में आ गए हैं। एलन ने सोशल मीडिया पर कहा है कि सुचिर की मौत उन्हें आत्महत्या नहीं लगती है।

क्या कहा था सुचिर ने ओपनएआई के बारे में?

सुचिर ने ओपनएआई पर सवाल उठाते हुए दावा दिया था कि कंपनी के काम करने के तरीके खतरनाक थे। सुचिर ने इसके पीछे वजह भी बताई थी। सुचिर ने बताया था कि कंपनी ने एआई मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए बिना अनुमति के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल किया। सुचिर ने ओपनएआई के काम करने के तरीकों को अनैतिक बताया था।

यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

Hindi News / world / सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत पर माँ ने उठाई एफबीआई जांच की मांग, समर्थन में आए एलन मस्क

ट्रेंडिंग वीडियो