फिर दहला खैबर पख्तूनख्वा
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में अक्सर ही आतंकी हमलों, बम धमाकों के मामले सामने आते हैं। रविवार की रात को एक बार फिर ऐसा ही हुआ। पेशावर (Peshawar) शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की वैन को निशाना बनाया।
2 पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में रविवार की रात को हुए आत्मघाती धमाके में 2 पुलिसकर्मी मारे गए। जानकारी के अनुसार दोनों पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
3 पुलिसकर्मी घायल
इस आत्मघाती धमाके में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ तीनों का इलाज चल रहा है। फिलहाल तीनों की स्थिति पर अपडेट सामने नहीं आया है।
मामले की जांच शुरू
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम अली अमीन गंडापुर ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस आत्मघाती धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान – टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) का हाथ बताया जा रहा है।