12 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर के माली खेल इलाके में सेना की चौकी पर हुए इस आत्मघाती आतंकी हमले में 12 सैनिकों की मौत हो गई। दरअसल आतंकियों ने सेना की इस चौकी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि एक व्हीकल, जिसमें विस्फोटक पदार्थ थे, चौकी की दीवार से टकरा गया। आत्मघाती धमाके की वजह से चौकी की दीवार और आसपास का ढांचा ढह गया। इस वजह से 12 सैनिकों की मौत हो गई।10 आतंकी घायल
इस आत्मघाती आतंकी हमले में सेना की चौकी पर मौजूद 10 सैनिक घायल भी हो गए। घायल सैनिकों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।6 आतंकी ढेर
सेना की चौकी पर आतंकियों के हमले को देखते हुए सेना ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की फायरिंग में 6 आतंकी ढेर हो गए और बचे हुए वहाँ से भाग निकले।