14 लोगों की मौत
यह आतंकी हमला सोमवार की शाम को हुआ, जिसकी जानकारी लोकल अधिकारियों ने मंगलवार को दी। शुरुआती गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं बाद में बचावकर्मियों को 7 अन्य लोगों के भी शव मिले, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गया।
बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा
स्थानीय सरकार ने इस आतंकी हमले पर शोक जताया। साथ ही इस बात की भी आशंका जताई कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि बचावकर्मी अभी भी सर्च ऑपेरशन में लगे हुए हैं। बचावकर्मियों के अनुसार इस हमले में मृतकों की संख्या और ज़्यादा हो सकती है और इसी वजह से और शवों को ढूंढने का काम किया जा रहा है। किसने किया हमला?
नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में चिबोक में हुए इस आतंकी हमले के पीछे आतंकी संगठन बोको हराम (Boko Haram) का हाथ बताया जा रहा है। बोको हराम एक इस्लामिक आतंकी संगठन है, जो अफ्रीकी देशों में सक्रिय है।