10 लोगों की हुई मौत
ट्रेन और मिनीबस की इस टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। पहले इस हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी, लेकिन कुछ देर बाद यह आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया।
12 लोग घायल
इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अल कांतारा शर्क सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
किस वजह से हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार ट्रेन अपने निर्धारित रास्ते से ही गुज़र रही थी। तभी तेज़ रफ्तार में मिनीबस ड्राइवर ने रेलवे क्रासिंग को पार करने की कोशिश की। यह इस रेलवे क्रासिंग को पार न करने के निर्देश के बावजूद मिनीबस ड्राइवर ने इसे पार करने की कोशिश की और इसी दौरान ट्रेन ने मिनीबस को टक्कर मार दी। इस हादसे की वजह से मिनीबस चकनाचूर हो गई।