scriptJet controversy: 3,320 करोड़ रुपये के विमान पर सवाल उठते ही Donald Trump भड़के, कहा- ‘फेक न्यूज’ | Trump Clashes With Reporter Over Qatar Jet Deal | Patrika News
विदेश

Jet controversy: 3,320 करोड़ रुपये के विमान पर सवाल उठते ही Donald Trump भड़के, कहा- ‘फेक न्यूज’

Donald Trump Qatar jet controversy: कतर के 3,320 करोड़ रुपये के विमान पर सवाल पूछने पर डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को “फेक न्यूज” कह कर लताड़ा।

भारतMay 13, 2025 / 04:29 pm

M I Zahir

Donald Trump Qatar jet controversy

Donald Trump Qatar jet controversy

Qatar jet controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कारण बना एक बोइंग 747-8 विमान (Boeing 747 Deal), जिसकी कीमत 3,320 करोड़ रुपये है और जिसे कतर सरकार ने अमेरिका को अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने की पेशकश की है। इस मामले पर पत्रकार के सवाल पूछने पर ट्रंप (Trump Qatar Jet) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (White House Press) में तीखी प्रतिक्रिया दी और मीडिया को “फेक न्यूज” कह कर निशाना बनाया।

ट्रंप का पलटवार: “ये मेरा निजी तोहफा नहीं है”

जब रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा कि “क्या आप इसे अपने लिए एक निजी तोहफा नहीं मानते?” तो ट्रंप ने झुंझलाते हुए जवाब दिया: “तुम फेक न्यूज हो, तुम्हें शर्म आनी चाहिए। ये विमान मुझे नहीं, अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस को दिया जा रहा है। तुम जैसे पत्रकारों को तो अब तक शर्मिंदा हो जाना चाहिए।” ट्रंप ने इसे एक “गोल्फ कोर्स के दोस्ताना इशारे” जैसा बताया और गोल्फर सैम स्नीड़ का हवाला देते हुए कहा: “अगर कोई तुम्हें पुट करने के लिए कहे, तो तुम शुक्रिया कहते हो, बॉल उठाते हो और अगले होल पर चले जाते हो।”

कांग्रेस में बवाल, डेमोक्रेट्स ने उठाए सवाल

डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस मर्फी ने इस मामले को संविधान के एमोल्युमेंट क्लॉज का उल्लंघन बताया, जो राष्ट्रपति को विदेशी सरकारों से उपहार स्वीकार करने पर रोक लगाता है। मर्फी ने चेतावनी दी: “यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है, विदेशी दखल को बढ़ावा देता है और जनता के विश्वास को कमजोर करता है। अगर यह डील आगे बढ़ी, तो मैं कतर को किसी भी हथियार बिक्री का विरोध करूंगा।”

कतर की सफाई: ‘तोहफा नहीं, बातचीत जारी है’

विवाद के बाद कतर सरकार ने सफाई दी कि यह विमान न तो ट्रंप को तोहफे में दिया जा रहा है और न ही यह सौदा फाइनल हुआ है। कतर के प्रवक्ता ने कहा: “यह प्रस्ताव अभी अमेरिकी और कतरी रक्षा मंत्रालयों के बीच विचाराधीन है।”

क्या एयरफोर्स वन की जगह लेगा ये विमान?

विवादित बोइंग 747-8 विमान फिलहाल फ्लोरिडा के पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा है, जो ट्रंप के मारा-लागो एस्टेट के करीब है। यह विमान संभवतः एयरफोर्स वन के पुराने बेड़े के लिए अस्थायी विकल्प हो सकता है, क्योंकि बोइंग नए विमानों की डिलीवरी में देरी कर रहा है।

Hindi News / World / Jet controversy: 3,320 करोड़ रुपये के विमान पर सवाल उठते ही Donald Trump भड़के, कहा- ‘फेक न्यूज’

ट्रेंडिंग वीडियो