पहलवान शिवाजी दुबे से हुआ टॉम का मुकाबला
टॉम लंगोट पहनकर और धूल शरीर में मलते हुए अखाड़े के मैदान में उतर गया। ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक टॉम के शिवाजी दुबे से दो-दो हाथ हुए। 10 से 12 मिनट तक यह मुकाबला चला। टॉम ने भी खूब दांव पेंच अजमाए। देखने वालों की जबरदस्त भीड़ मौके पर उमड़ी।
मुकाबला नहीं जीत सके टॉम
शिवाजी दुबे से हुए मुकाबले को टॉम जीत तो नहीं सके लेकिन उन्होंने अखाड़े में रोमांच जरूर पैदा कर दिया। कुश्ती को देखने वालों की मौके पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। उन्होंने भारतीय अखाड़े की परंपरा को नजदीक से जाना और सीखने का प्रयास किया. स दिलचस्प भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. टॉम अपने जर्मन मित्र के साथ ताजमहल देखने आए थे. ताजमहल देखने के बाद वह दशहरा घाट की तरफ निकले. पास ही में देसी अखाड़ा चलता है. देसी अखाड़े को देखकर टॉम वहां पहुंचे. अखाड़े के संचालक सुंदर दुबे ने बताया कि टॉम ने अखाड़े के नियमों का पालन करते हुए लंगोट बांधी और भारतीय कुश्ती के कुछ गुर भी सीखे.
टॉम अपने जर्मन मित्र के साथ ताजमहल देखने आए थे. ताजमहल देखने के बाद वह दशहरा घाट की तरफ निकले. पास ही में देसी अखाड़ा चलता है. देसी अखाड़े को देखकर टॉम वहां पहुंचे. अखाड़े के संचालक सुंदर दुबे ने बताया कि टॉम ने अखाड़े के नियमों का पालन करते हुए लंगोट बांधी और भारतीय कुश्ती के कुछ गुर भी सीखे.