scriptअखाड़ा देख खुद को रोक नहीं पाया ताजमहल देखने आया आस्ट्रेलियाई पर्यटक, लंगोट बांधकर किए दो-दो हाथ | Australia Tourist tom visit Tajmahan then wrestling Brahman Akhara in Langot | Patrika News
आगरा

अखाड़ा देख खुद को रोक नहीं पाया ताजमहल देखने आया आस्ट्रेलियाई पर्यटक, लंगोट बांधकर किए दो-दो हाथ

Australia Tourist Wrestling In Agra आस्ट्रेलिया का एक पर्यटक अपने जर्मन दोस्त के साथ ताजमहल देखने आया था। इसके बाद वह दशहरा घाट की तरफ गया। यहां ब्राह्मण अखाड़े में कुश्ती की।

आगराMay 05, 2025 / 01:40 pm

Aman Pandey

ब्राह्मण अखाड़े में कुश्ती करते टाम और शिवाजी दुबे।

Australia Tourist Wrestling In Agra आस्ट्रेलिया का एक पर्यटक अपने जर्मन दोस्त के साथ ताजमहल देखने आया था। पर्यटक ने अच्छे से ताज का दीदार किया। इसके बाद वह शहर घूमने के लिए निकल गया। घूमते-घूमते ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक टॉम की नजर दशहरा घाट के पास बने ब्राह्मण अखाड़े पर पड़ी, टॉम का दिल कुश्ती के अखाड़े को देखते ही मचल उठा और वह लंगोट पहनकर अखाड़े में उतर गया।

संबंधित खबरें

पहलवान शिवाजी दुबे से हुआ टॉम का मुकाबला

टॉम लंगोट पहनकर और धूल शरीर में मलते हुए अखाड़े के मैदान में उतर गया। ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक टॉम के शिवाजी दुबे से दो-दो हाथ हुए। 10 से 12 मिनट तक यह मुकाबला चला। टॉम ने भी खूब दांव पेंच अजमाए। देखने वालों की जबरदस्त भीड़ मौके पर उमड़ी। 

मुकाबला नहीं जीत सके टॉम 

शिवाजी दुबे से हुए मुकाबले को टॉम जीत तो नहीं सके लेकिन उन्होंने अखाड़े में रोमांच जरूर पैदा कर दिया। कुश्ती को देखने वालों की मौके पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। उन्होंने भारतीय अखाड़े की परंपरा को नजदीक से जाना और सीखने का प्रयास किया. स दिलचस्प भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
टॉम अपने जर्मन मित्र के साथ ताजमहल देखने आए थे. ताजमहल देखने के बाद वह दशहरा घाट की तरफ निकले. पास ही में देसी अखाड़ा चलता है. देसी अखाड़े को देखकर टॉम वहां पहुंचे. अखाड़े के संचालक सुंदर दुबे ने बताया कि टॉम ने अखाड़े के नियमों का पालन करते हुए लंगोट बांधी और भारतीय कुश्ती के कुछ गुर भी सीखे.
यह भी पढ़ें

यूपी का एक ऐसा गांव जहां पहली बार हाईस्कूल पास हुआ लड़का, स्ट्रीट लाइट में पढ़ता, लोग हंसते…

टॉम अपने जर्मन मित्र के साथ ताजमहल देखने आए थे. ताजमहल देखने के बाद वह दशहरा घाट की तरफ निकले. पास ही में देसी अखाड़ा चलता है. देसी अखाड़े को देखकर टॉम वहां पहुंचे. अखाड़े के संचालक सुंदर दुबे ने बताया कि टॉम ने अखाड़े के नियमों का पालन करते हुए लंगोट बांधी और भारतीय कुश्ती के कुछ गुर भी सीखे.

Hindi News / Agra / अखाड़ा देख खुद को रोक नहीं पाया ताजमहल देखने आया आस्ट्रेलियाई पर्यटक, लंगोट बांधकर किए दो-दो हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो