scriptAgra: रक्त सम्मान सम्मलेन में तलवार और बंदूकों के साथ जुटे क्षत्रिय ने पुलिस को घेरा, शाम 5 बजे सपा नेता के घर की ओर कूच !  | Kshatriya Gathered with arms in Agra | Patrika News
आगरा

Agra: रक्त सम्मान सम्मलेन में तलवार और बंदूकों के साथ जुटे क्षत्रिय ने पुलिस को घेरा, शाम 5 बजे सपा नेता के घर की ओर कूच ! 

आगरा के गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर लाखों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग हाथों में बंदूक और तलवार लिए जुट रहे हैं। मौके पर शेर सिंह राणा भी पहुंच गए हैं। आइये बताते हैं क्या है गढ़ी रामी का हाल ? 

आगराApr 12, 2025 / 02:05 pm

Nishant Kumar

Agra
Kshatriya Gathered in Agra: आगरा के गढ़ी रामी में शेर सिंह राणा समेत कई दिग्गज क्षत्रिय नेता पहुंच गए हैं। हाथों में बन्दुक और तलवार लिए क्षत्रिय समाज के लोगों में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ गुस्से का गुब्बार दिखाई दे रह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आज शाम 5 बजे सपा नेता के घर की ओर कूच कर सकते हैं। 

मंच तक पहुंचे में शेर सिंह राणा को करनी पड़ी मशक्कत 

क्षत्रिय करणी सेना की रक्त सम्मान सम्मलेन में पहुंचे शेर सिंह राणा को मंच तक पहुंचे में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर इतनी भीड़ है कि आयोजन स्थल पर काफी अव्यवस्थाएं फैल गई हैं। सम्मलेन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। 

रैली में पहुंचे भाजपा नेता 

आगरा के एत्मादपुर से भाजपा विधायक डॉक्टर धर्मपाल एक कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच पर न जाकर उन्होंने लोगों के बीच ज़मीन पर बैठने का निर्णय लिया। उनके इस सादगी भरे अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा और उनकी जनता से जुड़ने की भावना को दर्शाया।
यह भी पढ़ें

क्या रामजीलाल सुमन के घर पर बुलडोजर से धावा बोलेंगे करणी सेना के समर्थक ? आगरा में पुलिस ने जब्त की मशीनें ?

पुलिस को घेरा 

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, करणी सेना के कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और तलवारें व डंडे लहराने लगे। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा और आयोजन स्थल से बाहर जाना पड़ा।

Hindi News / Agra / Agra: रक्त सम्मान सम्मलेन में तलवार और बंदूकों के साथ जुटे क्षत्रिय ने पुलिस को घेरा, शाम 5 बजे सपा नेता के घर की ओर कूच ! 

ट्रेंडिंग वीडियो