TCS Manager Manav Sharma Suicide case: यूपी के
आगरा जिले में टीसीएस के रिक्रूटमेंट डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवक ने आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी निकिता शर्मा और ससुरालीजन को जिम्मेदार ठहराया है। युवक ने मारने से पहले एक वीडियो भी बनाया था। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने पत्नी निकेता व उनकी दो बहनों के अलावा मां-बाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में सदर थाना पुलिस जांच कर रही है।
आईटी कर्मी ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो पत्नी को ठहराया जिम्मेदार
आईटी कर्मी के सुसाइड मामले ने पूरे देश में एक बार फिर सनसनी मचा दी है। आत्महत्या से पहले मानव ने एक लंबा वीडियो बनाया। जिसमें अपनी पत्नी को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया। मृतक की बहन ने दावा किया कि उनके फोन की जांच करने पर पता चला कि मानव अपनी पत्नी से तलाक को स्वीकार नहीं कर पा रहा था। उसे इस प्रकार के आत्मघाती कदम के लिए उकसाया गया था।
पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
आईटी कर्मचारी मानव शर्मा आत्महत्या के मामले में मृतक के पिता ने आगरा जिले के सदर कोतवाली में दर्ज कराए गए केस में कहा है कि मानव ने जनवरी 2024 में आगरा की रहने वाली एक महिला से शादी की थी। शादी के बाद से ही दंपति के बीच अनबन रहने लगी। आरोप है कि पत्नी निकेता छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाती थी। झगड़ा करने लगती थी। वह मानव और उसके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थी।
पत्नी आत्महत्या की धमकी देकर मानसिक रूप से करती थी प्रताड़ित
एफआईआर में कहा गया है कि मानव मुंबई में काम करता था। पत्नी भी उसके साथ रहती थी। मृतक के पिता ने एफआईआर में कहा है कि वहां दोनों के बीच झगड़ा होता था। इसके बाद निकेता आत्महत्या की धमकी देकर मानव को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। डीसीपी बोले- आत्महत्या से पहले बनाया लाइव वीडियो
आगरा जिले के डीपी सूरज राय ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि 27 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। जिसमें मानव शर्मा आत्महत्या से पहले लाइव वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने आत्महत्या के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। मानव शर्मा आगरा के डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।