scriptमहिलाओं के नहाते और कपडे बदलते हुए बनाया VIDEO, कहा- बस चैनल मोनेटाइज हो जाए    | Made video of women taking bath and changing clothes in Mahakumbh | Patrika News
प्रयागराज

महिलाओं के नहाते और कपडे बदलते हुए बनाया VIDEO, कहा- बस चैनल मोनेटाइज हो जाए   

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में महिलाओं के नहाते और कपडे बदलते हुए पहले वीडियो बनाया और उसे वायरल किया। प्रयागराज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जो बातें पुलिस को बताई वो चौंकाने वाली हैं।

प्रयागराजFeb 28, 2025 / 06:39 pm

Nishant Kumar

mahakumbh
Mahakumbh Police Arrested Cyber Criminal: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच कुछ साइबर अपराधियों ने महिला श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाया। उन्होंने महिलाओं के माहकुंभ में नहाते और कपडे बदलते हुए वीडियो बनाए, फोटो भी खींचे और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया। प्रयागराज पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया है। 

पुलिस की गिरफ्त आया एक अपराधी 

प्रयागराज की साइबर पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया है। उसकी पहचान 27 वर्षीय अमित कुमार झा के रुप में हुई है। वो पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के बारो खेजुरिया का रहने वाला है। अमित कुमार झा का एक यूट्यूब चैनल है जिसपर वो महिलाओं के नहाते और कपडे बदलते हुए वीडियो अपलोड करता है। 

आरोपी ने क्या कहा ? 

आरोपी ने पुलिस को बतया कि उसका एक यूट्यूब चैनल है। चैनल मोनेटाइज करने के लिए और व्यूज लाने के लिए वो महिलाओं के नहाते और कपड़े बदलते हुए वीडियो बनता था और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर डालता था। आरोपी ने बतया कि उसने यह सब बस फॉलोवर बढ़ाने और चैनल मोनेटाइज करने के लिए किया है। 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

प्रयागराज साइबर पुलिस ने धारा 296/79 BNS और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से एक स्मार्टफोन भी बरामद हुआ है। प्रयागराज पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर कार्रवाई कर रही है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 अथवा http://cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकत करें।
यह भी पढ़ें

सफाईकर्मियों की बल्ले-बल्ले ! दोगुनी हुई सैलरी, अप्रैल में मिलेगा 10 हजार का बोनस

गुजरात पुलिस ने अन्य तीन को किया गिरफ्तार 

मामले से जुड़े अन्य तीन अपराधियों को गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को गिफतार किया है। सभी आरोपी महाकुंभ में नहाते और कपडे बदलते हुए महिलाओं के वीडियो बनाकर वायरल कर रहे थे। पुलिस को शक है कि इन आरोपियों का नेटवर्क 60-70 हॉस्पिटल से महिलाओं के वीडियो लीक करने का है क्यूंकि छानबीन में पुलिस के हाथ अन्य कई वीडियो लगे हैं। 

Hindi News / Prayagraj / महिलाओं के नहाते और कपडे बदलते हुए बनाया VIDEO, कहा- बस चैनल मोनेटाइज हो जाए   

ट्रेंडिंग वीडियो