Agra: सपा सांसद के घर 1 हजार पुलिस तैनात, गढ़ी रामी में हाईवे की दुकानें बंद, हर रास्ते पर लगे बैरियर
Agra News: आगरा में राणा सांगा की जयंती को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के बाद क्षत्रिय करनी सेना ने प्रदर्शन का ऐलान किया था। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
Agra Rana Sanga Jayanti: आगरा के राणा सांगा की जयंती को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। क्षत्रिय करनी सेना की रक्त सम्मान सम्मलेन को लेकर पुलिस हर रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाई है। शनिवार को पुलिस ने हाईवे के सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। कोई बुलडोजर लेकर न आए इसके लिए सभी JCB मशीनों को जब्त कर लुआ गया है।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर करीब 1 हजार पुलिसवाले तैनात किये गए हैं। इसके साथ-साथ भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 10 हजार PAC के जवान तैनात किये गए हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 1 किलोमीटर तक के एरिया को सील कर दिया गया है। सपा सांसद के घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
#WATCH | Agra, Uttar Pradesh: Police personnel deployed outside the residence of Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman.
A controversy erupted over Ramji Lal Suman's statement on Rana Sanga, which was later expunged from the House's proceedings. Today, on Rana Sanga's birth… pic.twitter.com/spXBdaHB2n
आगरा में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। किसी को भी बिना वजह आने-जाने की अनुमति नहीं है। संवेदशील जगहों को मेटल डिटेक्टर मशीन लगाए गए हैं। डॉग स्कॉड लगातार हर जगह की निगरानी कर रहा है। स्क्वाड ने सपा सांसद के घर की भी जांच की। माहौल बिगाड़ने वाले 1300 लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है।
इंटेलिजेंस अलर्ट मोड पर
पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस भी हाई अलर्ट मोड पर है। सादे वर्दी में भी पुलिसवालों को तैनात किया गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के पर्सनल सिक्योरिटी में भी 10 बाउंसर लगाए हैं। आयोजन स्थल गढ़ी रामी से सपा सांसद का घर 15 किलोमीटर दूर है।
क्या है पूरा मामला ?
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के एक बयान के बाद 26 मार्च को करणी सेना ने आगरा स्थित उनके आवास पर हमला कर दिया। लगभग 1000 कार्यकर्ता, पहचान छिपाकर करीब 50 गाड़ियों में वहां पहुंचे और साथ में 2 बुलडोजर भी लाए थे। उन्होंने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से अधिक गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और जमकर तोड़फोड़ व पथराव किया। इस हिंसक झड़प में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के समय रामजीलाल सुमन दिल्ली में मौजूद थे। करीब 20 मिनट तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया।
Hindi News / Agra / Agra: सपा सांसद के घर 1 हजार पुलिस तैनात, गढ़ी रामी में हाईवे की दुकानें बंद, हर रास्ते पर लगे बैरियर