भिक्षावृत्ति के लिए गए थे समी
अमरगढ़ की वादी कॉलोनी के अध्यक्ष प्रभु वादी ने कहा कि कॉलोनी में रहने वाले छह लोग बुधवार को भिक्षावृत्ति के लिए समी गए थे। रिक्शा में सवार होकर लौटते समय वाहन हादसे के शिकार हो गए। इस कारण समाज के लोगों में शोक व्याप्त हो गया।समी थाने में पहुंचा आरोपी बस चालक
राधनपुर के पुलिस उपाधीक्षक डी डी चौधरी ने बताया कि वाहन हादसे के संबंध में पाटण जिले के समी थाने में शिकायत दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। हादसे के बाद आरोपी एसटी बस चालक जब्बरखान मलिक समी थाने में हाजिर हो गया।शवों को राधनपुर अस्पताल पहुंचाया
मृतकों के शवों को राधनपुर के रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन, वादी समाज के लोग भी अस्पताल पहुंचे।बस यात्री सुरक्षित, नहीं हुए चोटिल
राधनपुर एसटी बस डिपो के प्रबंधक विशाल गोहिल के अनुसार बस राधनपुर डिपो की थी। हादसे में एसटी बस के यात्रियों, चालक-परिचालक को कोई नुकसान नहीं हुआ है।राधनपुर विधायक भी पहुंचे मौके पर, सहायता के लिए सीएम को लिखा पत्र
हादसे में 6 मृतकों के परिजनों को सहायता के लिए राधनपुर के विधायक लविंगजी ठाकोर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा राधनपुर के विधायक लविंगजी ठाकोर, राजनीतिक नेता, आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे।राधनपुर विधायक लविंगजी ठाकोर ने कहा कि दुर्घटना में राधनपुर तहसील के अमरगढ़ निवासी 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन भी बुलाई गई।
उन्होंने कहा कि मैं मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से 4-4 लाख रुपए दिलाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा। हादसे के कारण मृतकों की चीखों से हाइवे गूंज उठा। मृतकों के शरीर एक दूसरे से चिपक गए। क्रेन की मदद से मृतकों के शवों को अलग करके राधनपुर के रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।