सौराष्ट्र से हृदय व कैंसर रोगों के इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा अहमदाबाद
पोरबंदर के सिविल अस्पताल मे में उपचार, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने पोरबंदर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज


पोरबंदर सिविल अस्पताल में मंत्री ऋषिकेश पटेल व अन्य।
सौराष्ट्र में हृदय व कैंसर के मरीजों को उपचार के लिए अब अहमदाबाद तक नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए पोरबंदर स्थित भावसिंहजी सिविल अस्पताल में ही सुविधाएं मुहैया कराने की मंजूरी दे दी गई है। पोरबंदर में 550 करोड़ के खर्च से निर्माणाधीन गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) मेडिकल कॉलेज परिसर को देखने पहुंचे राज्य के स्वास्थ्यमंत्री ऋषिकेश पटेल ने यह जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में मरीजों से भी बातचीत की।मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के साथ भी विविध मुद्दों पर बैठक की। उन्होंने कहा कि पोरबंदर में हृदय व कैंसर संबंधित रोगों का उपचार की सुविधाओं को मंजूरी मिलने का लाभ पूरे सौराष्ट्र क हो जाएगा। उन्हें अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर विधायक अर्जुन मोढ़वाडि़या, पूर्व मंत्री बापू बोखीरिया से बातचीत करते हुए पोरबंदर में मजूरी हुए प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य आयुक्त (शहरी) हर्षद पटेल, रूरल के डॉ. रतन कुंवर, जिला कलक्टर एसडी धानाणी, पोरबंदर मनपा आयुक्त हसमुख प्रजापति, जिला विकास अधिकारी बीबी चौधरी, मेडिकल कॉलेज के सीईओ मनीष रामावत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Hindi News / Ahmedabad / सौराष्ट्र से हृदय व कैंसर रोगों के इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा अहमदाबाद