मंत्री ने साइबर क्राइम ब्रांच में की शिकायत
पानशेरिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट और एक्स अकाउंट पर इस फर्जी अकाउंट की शुक्रवार को जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 11.30 बजे उनके ध्यान में आया कि किसी ने उनके नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाई है। ऐसा कर उसने लोगों और कार्यकर्ताओं में भ्रम फैलाने का प्रयास किया है। इस संबंध में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। यह अकाउंट मेरा नहीं है। इससे कोई भी संपर्क न करे। ऐसे अकाउंट से सचेत रहे और किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में न आए, यदि ऐसी कोई गतिविधि का वे अनुभव करें तो साइबर क्राइम ब्रांच को सूचित करें और इस प्रोफाइल विरुद्ध फेसबुक पर भी स्पम रिपोर्ट करें। राज्यमंत्री के शिकायत करने के बाद इस फेक प्रोफाइल आईडी को ब्लॉक कर दिया है।