scriptAhmedabad: शिक्षा राज्य मंत्री के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना | Ahmedabad: A fake Facebook account was created in the name of the Minister of State for Education | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: शिक्षा राज्य मंत्री के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना

-राज्य मंत्री पानशेरिया ने खुद लोगों को चेताया, अहमदाबाद साइबर क्राइम में की शिकायत

अहमदाबादMar 28, 2025 / 10:11 pm

nagendra singh rathore

Praful
Ahmedabad. बढ़ते साइबर अपराध के बीच गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानशेरिया के नाम का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट सामने आया है। यह बात राज्य मंत्री के ध्यान में आने पर उन्होंने खुद अपने कार्यकर्ताओं, प्रशंसकों व अन्य लोगों को इस फर्जी अकाउंट से दूर रहने को कहा है। इसकी शिकायत भी उन्होंने अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में दी है। आरोपी ने इसमें राज्यमंत्री का फोटो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके फोटो का इस्तेमाल किया।

मंत्री ने साइबर क्राइम ब्रांच में की शिकायत

पानशेरिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट और एक्स अकाउंट पर इस फर्जी अकाउंट की शुक्रवार को जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 11.30 बजे उनके ध्यान में आया कि किसी ने उनके नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाई है। ऐसा कर उसने लोगों और कार्यकर्ताओं में भ्रम फैलाने का प्रयास किया है। इस संबंध में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। यह अकाउंट मेरा नहीं है। इससे कोई भी संपर्क न करे। ऐसे अकाउंट से सचेत रहे और किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में न आए, यदि ऐसी कोई गतिविधि का वे अनुभव करें तो साइबर क्राइम ब्रांच को सूचित करें और इस प्रोफाइल विरुद्ध फेसबुक पर भी स्पम रिपोर्ट करें। राज्यमंत्री के शिकायत करने के बाद इस फेक प्रोफाइल आईडी को ब्लॉक कर दिया है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: शिक्षा राज्य मंत्री के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना

ट्रेंडिंग वीडियो