स्मार्ट नेकबेल्ट सेंसर का उपयोग
राजपूत के अनुसार आयुष्मान काउफिट सिस्टम में नेकबेल्ट सेंसर लगा हुआ है। इसके माध्यम से गायों की हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है। इससे गायों की गतिविधियों का स्तर, चिंतन, खाने, पीने, बैठने की मुद्रा पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी। इस तकनीक से गायों में होने वाली बीमारी के प्रारंभिक संकेतों को पहचाने में मदद मिलेगी। जिससे उपचार भी समय से हो सकेगा। ऐसे में स्वास्थ्य की समस्याओं होने पर उसे बढ़ने से पूर्व ही रोका जा सकेगा।