डीसा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट : जांच को पहुंची एसआईटी
घटनास्थल पर ली प्राथमिक जानकारी, अधिकारियों के साथ बैठक पालनपुर. बनासकांठा जिले के डीसा में जीआईडीसी स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की जांच के लिए गुजरात सरकार के गृह विभाग की ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) गुरुवार को डीसा पहुंचा।टीम ने घटनास्थल पर जाकर प्राथमिक जानकारी ली। साथ ही डीसा स्थित सर्किट […]


घटनास्थल पर ली प्राथमिक जानकारी, अधिकारियों के साथ बैठक
पालनपुर. बनासकांठा जिले के डीसा में जीआईडीसी स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की जांच के लिए गुजरात सरकार के गृह विभाग की ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) गुरुवार को डीसा पहुंचा।
टीम ने घटनास्थल पर जाकर प्राथमिक जानकारी ली। साथ ही डीसा स्थित सर्किट हाऊस में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ प्राथमिक बैठक की। विस्फोट के संदर्भ में बैठक में अधिकारियों से जानकारी ली।
गुजरात सरकार के गृह विभाग की ओर से गठित चार सदस्यीय टीम के अध्यक्ष राजस्व विभाग के सचिव (भूमि सुधार) भाविन पंड्या हैं। सदस्यों में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) विशाल कुमार वाघेला, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल)-गांधीनगर के निदेशक एच पी संघवी और मार्ग व मकान विभाग के मुख्य अभियंता जे ए गांधी शामिल हैं। टीम को 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
गौरतलब है कि 1 अप्रेल को बनासकांठा जिले के डीसा स्थित जीआईडीसी की पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट से 21 लोगों की मौत हो गई। इसमें 20 लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इस अत्यंत गंभीर घटना की विस्तृत, विश्लेषणात्मक और निष्पक्ष जांच करने के उद्देश्य से गुजरात सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्णय लिया। राज्य सरकार ने इस हादसे में जांच के लिए कई मुद्दों पर जांच के निर्देश दिए हैं।Hindi News / Ahmedabad / डीसा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट : जांच को पहुंची एसआईटी