scriptबनासकांठा जिले के डीसा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 18 की मौत | Explosion in a firecracker factory in Deesa of Banaskantha district, 18 killed | Patrika News
अहमदाबाद

बनासकांठा जिले के डीसा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 18 की मौत

बॉयलर फटने से विस्फोट व आग लगने के कारण घटी घटना, 20 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे, गैर कानूनी रूप से चल रही थी : प्रांत अधिकारी अहमदाबाद. पालनपुर. बनासकांठा जिले Banaskantha district की डीसा Deesa जीआईडीसी GIDC में मंगलवार सुबह पटाखा फैक्ट्री firecracker factory में बॉयलर फटने से विस्फोट Explosion और आग […]

अहमदाबादApr 01, 2025 / 10:56 pm

Rajesh Bhatnagar

बॉयलर फटने से विस्फोट व आग लगने के कारण घटी घटना, 20 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे, गैर कानूनी रूप से चल रही थी : प्रांत अधिकारी

अहमदाबाद. पालनपुर. बनासकांठा जिले Banaskantha district की डीसा Deesa जीआईडीसी GIDC में मंगलवार सुबह पटाखा फैक्ट्री firecracker factory में बॉयलर फटने से विस्फोट Explosion और आग fire लगने के कारण 18 लोगों की मौत death हो गई। डीसा की प्रांत अधिकारी नेहा पंचाल ने 18 लोगों के मौत की पुष्टि की।
जानकारी के मुताबिक डीसा जीआईडीसी में दीपक ट्रेडर्स नामक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह पानी गर्म करते समय बॉयलर फटने से विस्फोट हुआ। जबरदस्त विस्फोट से फैक्ट्री की छत धराशायी हो गई। साथ ही फैक्ट्री में आग लग गई। उस समय वहां 20 से ज्यादा लोग कार्यरत थे।
सूचना मिलने पर जिला कलक्टर मिहिर पटेल, प्रांत अधिकारी पंचाल, पुलिस अधिकारी और स्थानीय विधायक प्रवीण माली, फायर ब्रिगेड, 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कलक्टर पटेल ने बताया कि सुबह करीब 9.55 बजे फैक्ट्री में बॉयलर फटने से विस्फोट होने की सूचना मिली। दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उनके मुताबिक इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

जबरदस्त था विस्फोट

जिला कलक्टर के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की स्लैब धराशायी हो गई। मलबे में दबे लोगों की तलाशी का अभियान शुरू किया गया है।

गैर कानूनी रूप से चल रही थी फैक्ट्री

प्रांत अधिकारी ने यह फैक्ट्री गैर-कानूनी रूप से चल रही थी। फैक्ट्री में पटाखे रखने का लाइसेंस लिया गया था। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है। मलबे से नमूने एकत्र करने में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

आरोपियों को पकड़ने भेजी टीम

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि फैक्ट्री में हुई घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए एलसीबी, एसओजी और पुलिस की टीमें गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, अहमदाबाद व राजस्थान भेजी है।

निरीक्षण नहीं करने के चलते हुई घटना: कांग्रेस

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह बनासकांठा जिले के वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि गैरकानूनी रूप से चल रही फैक्ट्री में विस्फोट व आग से 17 निर्दोष लोगों की मौत हुई। अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि निरीक्षण नहीं करने के कारण यह घटना हुई।

कई बार हो चुकी औद्योगिक दुर्घटनाएं

वहीं, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने कहा कि डीसा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 17 लोगों ने जान गंवाई। 17 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया। राज्य में ऐसी कई औद्योगिक दुर्घटनाओं में कई बार इस तरह की घटना होती है। राज्य में किस तरह प्रशासन काम करता है, राज्य सरकार ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है, यह जनता जानना चाहती है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इस घटना पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि डीसा में पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने से श्रमिकों की मौत की घटना हृदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में मेरी आत्मीय संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। इस दर्घटना में राहत, बचाव व उपचार के कार्य को लेकर वे प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। घायलों को तुरंत उपचार मिले इसे सुनिश्चित किए जाने की सूचना प्रशासन को दी गई है।

4-4 लाख के मदद की घोषणा

मुख्यमंत्री ने एक्स पर जानकारी दी कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद करने की घोषणा की है।

फैक्ट्री मालिक के पास सिर्फ पटाखे की बिक्री का लाइसेंस था, पटाखे बनाने का नहीं

बनासकांठा जिले के डीसा में जीआईडीसी स्थित पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट व आग की घटना में मृत सभी 18 मजदूर मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने की आशंका जताई गई है। फैक्ट्री का मालिक खूबचंद सिंधी पटाखों का थोक व्यापारी बताया जाता है। फैक्ट्री मालिक के पास सिर्फ पटाखे की बिक्री का लाइसेंस था, पटाखे बनाने का लाइसेंस नहीं था। फैक्ट्री में बारूद लाकर पटाखे बनाए जाते थे। तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखे बनाने की फैक्ट्री में विभिन्न ब्रांड के पटाखे बनवाने के बाद उसने डीसा में पटाखे बनाने का काम आरंंभ किया।

दो घायल पालनपुर रेफर

घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे और सुरक्षित मजदूरों की संख्या का पता नहीं लगा। घटनास्थल से 18 मजदूरों के शव बाहर निकाले गए। 5 मजदूरों को घायल हालत में डीसा के अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से झुलसे दो लोगों को पालनपुर के बनास मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील जोशी ने बताया कि दो में से एक 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलसने से उसकी हालत गंभीर है। दूसरा व्यक्ति 8-10 प्रतिशत झुलसा है।

घटना माफ किए जाने लायक नहीं: स्पीकर

डीसा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि घटना दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मजदूरी कर रहे लोगों की मौत हुई है। घायलों के उपचार की व्यवस्था की गई है। यह घटना माफ किए जाने लायक नहीं है।

श्रम मंत्री बलवंतसिंह राजपूत पहुंचे

वहीं राज्य के श्रम मंत्री बलवंतसिंह राजपूत भी डीसा पहुंचे। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा के साथ सिविल अस्पताल में अधिकारियों की बैठक में घटना की समीक्षा की।

मामले की जांच को एसआईटी गठित

अहमदाबाद. डीसा के अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग दुर्घटना मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। इसमें डीसा के पुलिस उपाधीक्षक सी.एल.सोलंकी जांच अधिकारी होंगे। एसआईटी के अन्य सदस्यों में डीसा ग्रामीण थाने के पुलिस निरीक्षक वी जी प्रजापति, बनासकांठा एसओजी के पीआई ए जी रबारी, एलसीबी के पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) एस.बी. राजगोर और पैरोल स्क्वाड के पीएसआई एन वी रहेवर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर जताया दु:ख

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर दु:ख्र प्रकट करते हुए कहा कि गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में लोगों की मौत से बहुत दु:खी हूं। उन्होंने अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ भी यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।

2-2 लाख के मुआवजे की घोषणा

एक्स पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमनएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

मृतकों में मध्य प्रदेश के हरदा -देवास के रहने वाले

अहमदाबाद. डीसा की दुर्घटना में मारे गए लोग मध्य प्रदेश के हरदा और देवास के रहने वाले हैं।

इन दोनों जगहों पर रहने वाले मृतकों की सूची

राकेशभाई सत्यनारायणभाई नायक (हंडिया)
सुरेशभाई अमर सिंह नायक (हंडिया)
विजयभाई नायक (हंडिया)
विष्णुभाई सत्यनारायणभाई नायक (हंडिया)
धनराजभाई संतोषभाई नायक (हंडिया)
दलिबेन राकेशभाई नायक
किरणबेन राकेशभाई नायक
मेहुलभाई शंकरभाई लुहार
गुड्डीबाई अमर सिंह नायक
लाखन गंगारामभाई नायक (सिधलपुर)
लाखन की माता, भाई और बड़ी बहन
गंगारामभाई की पत्नी

Hindi News / Ahmedabad / बनासकांठा जिले के डीसा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 18 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो