मंगलवार को अतिक्रमण अभियान में महानगरपालिका की सात जोनों से अधिकारी और कर्मचारियों की 50 टीम बनाईं गईं। निर्माणों को ढहाने के लिए 50 बुलडोजर चले। साथ ही शहर से लगभग तीन हजार सुरक्षा कर्मी भी यहां तैनात रहे। अब इस जगहों पर अतिक्रमण न हों इसके लिए भी उपाय किए जा रहे हैं। तालाब की चारदीवारी की जा रही है।
विकास की बनाई है योजना
उल्लेखनीय है कि मनपा ने 27.53 करोड़ रुपए की लागत से चंडोला तालाब का विकास करने की योजना बनाई है। इसमें ईवेंट शैड, वाकिंग एरिया व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करने की योजना पर काम किया जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद 29 अप्रेल से एक मई के बीच यहां पहले चरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया था। उस दौरान डेढ़ लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को खाली करवाया गया था।
2010 से पहले रहने वालों को मिलेंगे आवास
मनपा की स्टेंडिंग कमेटी में निर्णय लिया गया था कि इस जगह पर वर्ष 2010 से पहले रहने वाले लोगों को को पु्ख्ता दस्तावेजों के आधार पर आवास दिए जाएंगे। इस योजना की शर्तों में 3.30 लाख रुपए व जरूरी दस्तावेज भी पेश करने होंगे।