इन ब्रिजों के नीचे बनेंगे सेंटर
मनपा के अनुसार बापूनगर में दिनेश चैम्बर फ्लाय ओवर ब्रिज के नीचे, राजेंद्र पार्क फ्लाय ओवर ब्रिज, घोडासर फ्लाय ओवर ब्रिज, शाहीबाग में लाडली पीर ओवर ब्रिज, गुरुजी रेलवे ओवर ब्रिज, गुजरात कॉलेज रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक्टिविटी सेंटर विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा एसजी हाईवे स्थित कारगिल जंक्शन के निकट भी स्पोर्ट्स सेंटर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मंजूरी लेने की प्रक्रिया जारी है।
इस तरह की होगी व्यवस्था
मनपा के अनुसार स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर में पेड़-पौधे और बैठक व्यवस्था के साथ लैंड स्कॉप गार्डन तैयार होगा। साथ ही चिल्ड्रन प्ले एरिया, रॉकेट शेप मल्टी प्ले स्टेशन, मेरीगोल्ड प्लेटफार्म, बॉक्स क्रिकेट व अन्य खेलों की व्यवस्था होगी। थीम के आधार पर डेकोरेटिव स्कल्पचर, फूड स्टॉल और लाइटिंग भी की जाएगी।