महानगरपालिका के पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग( सीएनसीडी) के अनुसार एक जनवरी से गुरुवार तक पकड़े गए भटकते पशुओं में सबसे अधिक 51 उत्तर जोन के हैं। इसके अलावा पूर्व जोन में 48, दक्षिण में 31, उत्तर पश्चिम में 27, पश्चिम में 26, दक्षिण पश्चिम में 14 तथा मध्यजोन में पांच मवेशियों को पकड़ा गया। इस अवधि में 1087 मवेशियों को लाइसेंस भी लिए गए हैं।गौरतलब है कि शहर में पशु रखने के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया है।
16 माह में 3154 मवेशियों के रजिस्ट्रेशन
विभाग के अनुसार सितंबर 2023 से अब तक 637 पशु मालिकों की ओर से 3154 मवेशियों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। इस अवधि में 235 लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया था। विभाग का दावा है कि भटकते पशुओं से संबंधित शिकायतों में तेजी से कमी आई है।