scriptगुजरात में बदला मौसम, कहीं आंधी तो कहीं बारिश, किसान चिंतित | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में बदला मौसम, कहीं आंधी तो कहीं बारिश, किसान चिंतित

विरमगाम में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, गर्मी से मिली राहत, तापमान में छह डिग्री तक की कमी

अहमदाबादMay 04, 2025 / 10:28 pm

Omprakash Sharma

vadodara weather

-विरमगाम में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, गर्मी से मिली राहत, तापमान में छह डिग्री तक की कमी

गुजरात में मौसम ने मिजाज बदला है। इससे कहीं बारिश तो कहीं आंधी का जोर रहा। बनासकांठा जिले में आंधी और बारिश के कारण किसान चिंतित हैं। शनिवार रात और रविवार तड़के आंधी और बारिश होने से आम की फसल को भी नुकसान होने की आशंका है। दूसरी ओर अहमदाबाद जिले की विरमगाम तहसील में बूंदाबांदी के बीच बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 10 अप्रेल तक राज्य के विविध भागों में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से आंधी चल सकती है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।शनिवार देर रात और रविवार तड़के बारिश होने के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के तटीय इलाके से सटे उत्तर-पूर्व अरबसागर के ऊपर रविवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखा गया। इस सिस्टम के चलते मौसम बदला है। 10 अप्रेल तक राज्यभर में आंधी, बारिश का जोर रहने की आशंका है। ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बनासकांठा में बारिश, खरबूजा, आम की फसल को नुकसान

रविवार को बनासकांठा जिले के वडगाम, थराद व अन्य कुछ इलाकों में आंधी के चलते बागवानी फसलें प्रभावित हुईं हैं। कच्चे आम गिर गए। खरबूजा, मक्का, बाजरी की फसलों को भी नुकसान हुआ है। आगामी कुछ दिन बारिश की आशंका से किसान चिंतित हैं।

अहमदाबाद शहर में छह डिग्री गिरा पारा

अहमदाबाद शहर में शनिवार की तुलना में रविवार को तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। शहर में दिनभर धूप छांव के दौर के बीच अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य जगहों पर भी तापमान में गिरावट आई है। शहर के कुछ इलाकों में सुबह बूंदाबांदी हुई।इन जिलों में बारिश-आंधी की आशंकामौसम विभाग के तहत सोमवार को गांधीनगर, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, सुरेन्द्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, द्वारका, गिर सोमनाथ और बोटाद जिलों में हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली, दाहोद, महिसागर, पंचमहाल और छोटा उदेपुर जिलों में छिटपुट स्थानों पर भी इस तरह का मौसम रह सकता है। साथ ही राजकोट, जूनागढ़ अमरेली, भावनगर, मोरबी, कच्छ जिले के कुछ-कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
मंगलवार को छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच जूनागढ़, अमरेली, भावनगर और गिर सोमनाथ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। बिजली की चमक व 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवा चलने की भी आशंका है। अन्य कई जिलों में भी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात में बदला मौसम, कहीं आंधी तो कहीं बारिश, किसान चिंतित

ट्रेंडिंग वीडियो