scriptPBKS vs LSG Highlights: ऋषभ पंत की लखनऊ सुपरजायंट्स की हैट्रिक हार, पांचवें से सीधा दूसरे स्थान पर पहुंची पंजाब किंग्स | ipl 2025 pbks vs lsg highlights and score punjab kings beat rishabh pant lucknow supergiants to get secod in points table | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs LSG Highlights: ऋषभ पंत की लखनऊ सुपरजायंट्स की हैट्रिक हार, पांचवें से सीधा दूसरे स्थान पर पहुंची पंजाब किंग्स

IPL 2025, PBKS vs LSG Highlights: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स लगातार तीसरा मुकाबला हार गई। ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए।

भारतMay 05, 2025 / 12:11 am

Vivek Kumar Singh

PBKS vs LSG
PBKS vs LSG Highlights and Score: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 37 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स पांचवें से सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उसके 7 जीत और एक ड्रॉ के साथ 15 अंक हो गए हैं। दूसरी ओर लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है और वे एक मैच हारते ही अंतिम चार की रेस से बाहर हो जाएंगे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के 91 और कप्तान श्रेयस अय्यर के 45 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 236 रन बनाए। 237 रन के जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 199 रन बना सकी।

संबंधित खबरें

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या (1) के रूप में पहले ही ओवर में लगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंगलिस ने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 तक पहुंचाया। इंगलिस ने 14 गेंदों पर तेजी से 30 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रभसिमरन के साथ मिलकर 12.2 ओवर में टीम का स्कोर 128 तक पहुंचाया। उन्होंने 25 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वह दिग्वेश राठी की गेंद पर मयंक यादव को कैच थमा बैठे और अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके।

शतक से चूके प्रभसिमरन

दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन ने आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखा। उन्होंने 91 रन की पारी में सात गगनचुंबी छक्के और छह चौके लगाए। 189 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले सिमरन का विकेट 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा। अंत में नेहाल वढेरा 16 रन (9 गेंद), शशांक सिंह नाबाद 33 रन (15 गेंद) और स्टोइनिस नाबाद 15 रन (5 गेंद) ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश राठी को दो-दो सफलताएं तथा प्रिंस यादव को एक विकेट मिला। टीम की तरफ से सबसे खर्चीले गेंदबाज मयंक यादव बने। उन्होंने 15 की इकोनॉमी से अपने चार ओवर के कोटे में 60 रन दिए। आकाश महाराज सिंह ने 7.50 की इकोनॉमी से चार ओवर में 30 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं और सबसे किफायती गेंदबाजी की।

अर्शदीप ने टॉप ऑर्डर किया ध्वस्त

237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 5 ओवर के भीतर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सबसे पहले अर्शदीप सिंह ने मिचेल मार्श को आउट किया। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में एडेन मार्करम को भी चलता कर दिया। अर्शीदीप ने निकोलस पूरन को भी अपने अगले ओवर में ढेर कर दिया। इस झटके से आयुश बदौनी और अब्दुल समद ने निकाला लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों से पहले ही हथियार डाल ली थी। 20 ओवर में टीम 199 रन तक पहुंच सकी। बदौनी ने 74 रन बनाए तो समद ने 45 रनों की पारी खेली।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs LSG Highlights: ऋषभ पंत की लखनऊ सुपरजायंट्स की हैट्रिक हार, पांचवें से सीधा दूसरे स्थान पर पहुंची पंजाब किंग्स

ट्रेंडिंग वीडियो