script1 अप्रेल से दूध पर इतने रुपए प्रति लीटर बढ़ेगा खरीद मूल्य, हर महीने 4.50 करोड़ का होगा अधिक भुगतान | 3 Rupee Per liter Milk Purchase Price Hike From 1 April Mukhyamantri Dairy Udyog Utpadak Sambal Yojana | Patrika News
अजमेर

1 अप्रेल से दूध पर इतने रुपए प्रति लीटर बढ़ेगा खरीद मूल्य, हर महीने 4.50 करोड़ का होगा अधिक भुगतान

Price Hike From 1 April: डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि 3 रुपये प्रति लीटर अथवा 50 पैसे प्रति फैट की दर से दूध खरीद में इजाफा किया जाएगा। मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना में किसानों व पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर संबल राशि पूर्व से ही दी जा रही है।

अजमेरMar 22, 2025 / 11:54 am

Akshita Deora

Milk Purchase Price Increase: अजमेर डेयरी 1 अप्रेल से पशुपालकों को दूध खरीद के भाव तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाकर देगी। इसके अलावा कृषकों को पशु खरीद में बैंक लोन में डेयरी का सहयोग मिलेगा।
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि 3 रुपये प्रति लीटर अथवा 50 पैसे प्रति फैट की दर से दूध खरीद में इजाफा किया जाएगा। मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना में किसानों व पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर संबल राशि पूर्व से ही दी जा रही है। 1 अप्रेल से नई दर लागू होने के पश्चात किसानों को 56 रुपए प्रति लीटर का खरीद भाव दिया जाएगा। पशुपालकों को 9 रुपए प्रति फैट की दर से भुगतान किया जाएगा। इसमें से 25 पैसे प्रति फैट हिस्सा राशि के रूप में संघ में जमा की जाएगी। पशुपालकों को 8.75 रुपए प्रति फैट का भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Jaipur News: जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें

प्रति माह 4.50 करोड़ का अधिक भुगतान

पशुपालकों को बढ़े हुए भाव देने से लगभग 15 लाख रुपए अधिक मिलेंगे। डेयरी प्रति माह 4.50 करोड रुपए का अधिक भुगतान करेगी। पशुपालक और किसान पशुओं से प्राप्त दूध सरस डेयरी में देकर अच्छे भाव का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा किसान पशु खरीद में बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं । इसमें डेयरी किसानों एवं पशुपालकों का सहयोग करेगी।

Hindi News / Ajmer / 1 अप्रेल से दूध पर इतने रुपए प्रति लीटर बढ़ेगा खरीद मूल्य, हर महीने 4.50 करोड़ का होगा अधिक भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो