26 जिलों में बनाए 1318 परीक्षा केंद्र
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा में 4 लाख 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। राज्य के 26 जिलों में 1318 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। मालूम हो कि पूर्व में 14 और 21 मई 2023 को आयोजित परीक्षा में राज्य में 1, 96, 483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।रखना होगा इनका ध्यान
केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्रों पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना जरूरी होगा। मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट होने पर मूल मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस लाना जरूरी होगा। पहचान-पत्र नहीं होने पर केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा।महाराजा कॉलेज जयपुर के गोखले बॉयज हॉस्टल से आई बड़ी खबर, बिना अनुमति सारी रात रुकी छात्रा, मचा हड़कंप
यह हैं पद
सहायक अभियंता सिविल : 41अधिशाषी अधिकारी ग्रेड-चतुर्थ : 90
राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय : 21 ।