scriptपरिवहन विभाग ने की कार्रवाई, 17 ऑटो रिक्शा-वैन से वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना | ajmer hindi news, ajmer news, DTO ajmer | Patrika News
अजमेर

परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, 17 ऑटो रिक्शा-वैन से वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना

खबर का असर-ऑटो रिक्शा, वैन चालकों ने भुगता सशर्त जुर्माना

अजमेरApr 17, 2025 / 01:15 am

manish Singh

परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, 17 ऑटो रिक्शा-वैन से वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना

परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, 17 ऑटो रिक्शा-वैन से वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना

अजमेर(Ajmer News). तारागढ़ के दुर्गम रास्ते पर बिना परमिट दौड़ने वाले ऑटो रिक्शा व वैन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने दो दिन में कार्रवाई कर 17 वाहनों के चालान बनाए। बिना परमिट चलने वाले इन वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाते हुए एक लाख 57 हजार रुपए वसूल किए।
पत्रिका में 12 अप्रेल को ‘जोखिम में जायरीन की जान, तारागढ़ की दुर्गम राह पर सवारी ढो रहे तिपहिया’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद सक्रिय हुए परिवहन विभाग के उड़न दस्ते ने 15 ऑटो रिक्शा, एक वैन और एक सवारी गाड़ी का चालान बनाकर जब्ती की कार्रवाई की। विभागीय टीम ने जब्त वाहनों पर 8 से 10 हजार रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाते हुए एक लाख 57 हजार रुपए के चालान की वसूली की कार्रवाई की।
परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, 17 ऑटो रिक्शा-वैन से वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना
पत्रिका में 12 अप्रेल के अंक में प्रकाशित खबर।

…अब नहीं जाएंगे तारागढ़

जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि तारागढ़ पर अवैध तरीके से चलने वाले ऑटो रिक्शा और वैन चालक से सशर्त जुर्माना वसूला गया है। उनसे उनसे चालान भुगतान के साथ लिखित में लिया गया है कि भविष्य में वे तारागढ़ पहाड़ी पर अपना ऑटो रिक्शा, वैन लेकर ऊपर दुर्गम पहाड़ी पर नहीं जाएंगे। दुबारा पकड़े जाने पर सख्ती से कार्रवाई व रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

यातायात पुलिस को भी है अधिकार

रास्ता बदलकर ऑटो रिक्शा चालकों के तारागढ़ पर जाने के सवाल पर डीटीओ शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग के पास 5 फ्लाइंग टीम है। विभागीय टीम को राजमार्ग पर भारी व व्यावसायिक वाहनों पर भी कार्रवाई करनी होती है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति दुर्गम रास्ते पर जाने पर यातायात पुलिस व संबंधित थाना पुलिस को भी चालान की कार्रवाई का अधिकार है। लगातार तीन चालान के बाद परिवहन विभाग के जरिए संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट निलम्बित और निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

Hindi News / Ajmer / परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, 17 ऑटो रिक्शा-वैन से वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो