scriptमुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले 79 पुलिसकर्मियों को मिले सेवा चिन्ह | ajmer police news, rajasthan police, ajmer hindi news | Patrika News
अजमेर

मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले 79 पुलिसकर्मियों को मिले सेवा चिन्ह

राजस्थान पुलिस का 76वां दिवस : एसपी ने ली परेड की सलामी

अजमेरApr 17, 2025 / 12:57 am

manish Singh

मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले 79 पुलिसकर्मियों को मिले सेवा चिन्ह

मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले 79 पुलिसकर्मियों को मिले सेवा चिन्ह

अजमेर(Ajmer News). राजस्थान पुलिस के बेड़े में बेदाग छवि व मुस्तैदी से ड्यूटी अंजाम देन वाले 79 पुलिस अधिकारी व जवानों को उत्तम, अति उत्तम सेवा चिह्न देकर सम्मानित किया। अवसर था राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर बुधवार सुबह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह का। समारोह में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने परेड की सलामी लेने के बाद सेवाचिह्न व प्रशंसा पत्र दिए।
सुबह 7 बजे पुलिस लाइन में आयोजित स्थापना दिवस परेड का नेतृत्व नसीराबाद वृत्ताधिकारी जरनैलसिंह ने किया जबकि तीनों प्लाटून की कमान क्रिश्चियन गंज थाने की महिला उप निरीक्षक पारूल यादव, साइबर थाने की उप निरीक्षक राधा अहीर व महिला थाने की उप निरीक्षक समजिदा बानो के पास थी। एसपी वंदिता राणा ने परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस अधिकारी और जवानों को राजस्थान पुलिस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर’ के धर्य वाक्य पर अडिग रहने की नसीहत दी। समारोह में पुलिस का सहयोग करने वाले समाजसेवियों को भी प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एएसपी हिमांशु जांगिड़,दीपक शर्मा, गणेशाराम, धर्मवीरसिंह जानू समेत वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी मौजूद थे।

अति उत्तम सेवा चिह्न

हैडकांस्टेबल रामदेव जाचक, राजेन्द्र प्रसाद, नवीन गौड़, अमर सिंह तंवर, डूंगर सिंह, संगीता चौधरी, चैनाराम जाट, रामेश्वर जाट, पवन कुमार, सुनिल कुमार, भानूप्रतापसिंह राजपूत, सुरेन्द्रसिंह, सुलेमान, अशोक, चालक सिपाही कि्रणसिंह व दिलीप सिंह शामिल है।

उत्तम सेवा चिह्न

आदर्शनगर थानाप्रभारी छोटेलाल, एएसआई निरंजनसिंह रावत, हैडकांस्टेबल बाबूलाल, मनोज कुमार, शैतानराम, गोविन्द सहाय शर्मा, महिला कांस्टेबल विनिता विश्नोई, सिपाही महेन्द्र चौधरी, सुमन बाई मीणा, हरेन्द्र चौधरी, हेमन्त कुमार, हेमन्त कुमार, चेनाराम, बहादुरसिंह मीणा, राजे्न्द्र ताड़ा, प्रदीपकुमार, नेमाराम मेघवाल, भैरूराम, मुकेशकुमार जाट, करतार चौधरी, ओमाराम गौरा, कविता कुमारी, देवेन्द्र, चालक हंसकुमार शर्मा, सिपाही कैलाश तालोड़, जोगेन्द्र सिंह रावत, पूजादेवी साधू, रामनिवास, महेश खोजी, दशरथराम, जगमालसिंह, श्रवणराम, महेन्द्र खटीक, हरीश माली, मेहरामराम, धर्मीचन्द गोदारा, कौशल्यादेवी, मुकेशराम जाट, लक्षमणलाल जाट, रामस्वरूप विश्नोई, लक्ष्मी गुर्जर, सरोजदेवी जाट, हरिराम रिणवां, दिनेश चौधरी, रिसाल कड़वा, जितेशकुमार मीणा, कमलेश कुमार मीणा, रामअवतार चौधरी, संजय सैन, पिन्टू कुमावत, अनिता राजपूत, बनवारीलाल चौधरी, गजेन्द्रराम मेघवाल, भगवानसिंह, जितेन्द्र कस्वा, प्रेमाराम मेघवाल को मिला। इसी क्रम में एमबीसी खेरवाड़ा के सिपाही राजकुमार रावल, संदीप कुमार मीणा, विवेक सिंह डांगूर व दानवीर जाखड़ को उत्तम सेवाचिह्न दिया गया।

शाम को निकाली वाहन रैली

शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में अजमेर शहर में पुलिस की वाहन रैली निकाली गई। डीआईजी (अजमेर रेंज) ओमप्रकाश व एसपी वंदिता राणा ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वैशालीनगर नई चौपाटी पर समाप्त हुई।

Hindi News / Ajmer / मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले 79 पुलिसकर्मियों को मिले सेवा चिन्ह

ट्रेंडिंग वीडियो