Ajmer Crime News: अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र के भटियानी गांव में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे लूटपाट की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि बदमाश महिला के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में सदमे और आक्रोश का माहौल है।
मृतका की पहचान 70 वर्षीय कमला जाट के रूप में हुई है। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, जबकि उसके बेटे घर पर मौजूद नहीं थे। पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची जब घर के अंदर गई, तो उसने महिला की खून से लथपथ लाश देखी और तुरंत परिजनों को सूचना दी। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों का कहना है कि लूट की नीयत से हत्या की गई है, क्योंकि महिला के गले से सोने-चांदी के कड़े और अन्य जेवर गायब हैं। स्थानीय लोगों को संदेह है कि बाहर से आए फेरी लगाने वालों में से किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस से शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जब तक पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक शव को मोर्चरी से नहीं उठाया जाएगा। गांव में दिनदहाड़े इस वीभत्स वारदात के बाद लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों को आशंका है कि अगर आरोपी जल्द नहीं पकड़ा गया, तो वह दोबारा इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है।
यहां देखें वीडियो-
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाधिकारी अशोक विशु, पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जरनैल सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया।
सीओ जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।