scriptयहां ग्रामीणों ने महिला की हत्या के संदेह पर आरोपी के घर में लगाई आग, जानें पूरा मामला | Patrika News
उदयपुर

यहां ग्रामीणों ने महिला की हत्या के संदेह पर आरोपी के घर में लगाई आग, जानें पूरा मामला

खेरोदा थाना के वाना गांव का मामला, अधिकारियों सहित 5 थानों का जाप्ता रहा तैनात

उदयपुरMar 02, 2025 / 01:02 am

Shubham Kadelkar

खेरोदा (उदयपुर). थाना क्षेत्र के वाना गांव की महिला की एक दिन पहले हुई हत्या के मामले में शनिवार को माहौल बिगड़ गया। एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए लोगों ने उसके घर पर हमला कर आग लगा दी। पुलिस ने समझाइश कर माहौल शांत किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण है। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार शाम को रूण्डेड़ा की मीना बाई पत्नी हुक्मी चंद मेनारिया की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। मीना को उसका धर्म का भाई वाना निवासी रमेश पुत्र बाबूलाल गाडोलिया भदेसर थाना सर्किल चित्तौड़ ले गया था। जहां मीना की लाश मिली, जिसकी हत्या के संदेह में रमेश को भदेसर पुलिस ने डिटेन किया। शनिवार को पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा और पुलिस की मौजूदगी में रूण्डेड़ा में अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद आसपास के गांवों से सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित होकर रमेश गाडोलिया के वहां पहुंचे और उसके परिवार के घरों पर धावा बोल दिया। पहले से मौजूद पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया, फिर भी 8 घरों में से एक घर में घुसकर आग लगा दी। वहीं, दूसरे घर के मवेशी रखने के बाड़े में आग लगा दी। मौके पर ग्रामीणों एवं पुलिस व दमकल ने आग पर काबू पाया।

पुलिस ने की समझाइश

आक्रोशित ग्रामीणों से मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर मामले को शांत कराया और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की बात की। इस दौरान एडिशनल एसपी अंजना सुखवाल, भींडर तहसीलदार दिनेश पाटीदार, वल्लभनगर डिप्टी राजेंद्र सिंह जैन, खेरोदा थानाधिकारी सुरेश बिश्नोई, भींडर थाना पूनाराम गुर्जर, कानोड़ थानाधिकारी मुकेश, वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार सहित थानों का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात रहा।

यह था पूरा मामला

रूण्डेड़ा निवासी मीना कुमारी (53) पत्नी हुक्मीचंद हरजोत की आरोपी ने हत्या कर शव को भदेसर थाना क्षेत्र में हाज्याखेड़ी नेशनल हाइवे 48 पर रोड किनारे फेंक कर भाग गए। थाना अधिकारी भदेसर धर्मराज मीणा ने बताया कि रात मृतका गांव से करीब 5.15 बजे यह कहकर निकली कि किसी का फोन आया है, वह वापस आ रही है। शाम 7.30 बजे तक वापस मीना घर नहीं आई तो मीना की पुत्रवधू ने फोन किया। इस पर मीना ने कहा कि वह लेट हो जाएगी और घर आ जाएगी। इसके बाद रात 8 बजे मृतका का पुत्र विनोद घर आया और उसने अपनी मां को कई बार फोन किया। लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। साढे़ 9 बजे फोन स्विच ऑफ हो गया। गांव में तलाश की, लेकिन नहीं मिली। इसकी सूचना थाना वल्लभनगर पर रात करीब 10 बजे बजे दी गई। वल्लभनगर थाना अधिकारी दिनेश पाटीदार ने पुलिस जाप्ता लेकर गांव में तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इधर, वल्लभनगर थाने में पूर्व में कार्यरत एक कांस्टेबल विजय जो अभी भदेसर थाने में है, उसने सोशल मीडिया ग्रुप पर पोस्ट देखी तो भगवतीलाल को कॉल किया। जिस पर पता चला कि मीना घर से लापता है। सूचना पर सभी भदेसर पहुंचे और पहचान की, शव मीना का ही निकला। मौके पर मृतका मीना के सिर में गहरी चोट का निशान था। शरीर पर गहरे घाव, गले में नाखून के निशान थे। वहीं, हाथ-पैरों पर चोट के निशान थे।

Hindi News / Udaipur / यहां ग्रामीणों ने महिला की हत्या के संदेह पर आरोपी के घर में लगाई आग, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो