scriptRajasthan: करोड़ों रुपए के जमीन सौदे में पुलिसिया रौब झाड़ना पड़ा महंगा, थानाप्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित | Four people including Civil Line police station in-charge suspended in transaction case | Patrika News
अजमेर

Rajasthan: करोड़ों रुपए के जमीन सौदे में पुलिसिया रौब झाड़ना पड़ा महंगा, थानाप्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी, नोएडा के व्यापारी को धमकाकर पैसे दिलाने के मामले में एसपी वंदिता राणा ने थानाप्रभारी राजवीरसिंह समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया।

अजमेरMay 13, 2025 / 11:47 am

Anil Prajapat

Civil-Lines-Police
अजमेर। करोड़ों के जमीनी सौदे के लेनदेन में पुलिसिया रौब झाड़ना सिविल लाइंस थाना पुलिस को भारी पड़ा। यूपी, नोएडा के व्यापारी को धमकाकर पैसे दिलाने के मामले में एसपी वंदिता राणा ने थानाप्रभारी राजवीरसिंह समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया। प्रकरण की विभागीय जांच सीओ (नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा को सौंपी गई है।
प्रकरण में सिविल लाइंस थानाप्रभारी राजवीरसिंह, हैडकांस्टेबल रामनिवास विश्नोई, सिपाही सीताराम मीणा और चन्द्रप्रकाश मीणा को निलम्बित किया है। उन पर यूपी, नोएडा के भू-कारोबारी ललित कुमार के पुत्र सौरभ मावी ने धमकाकर 10 लाख की रकम लेने, माता-पिता के साथ अभद्रता करने व रकम लेने के बाद भी शांतिभंग में गिरफ्तार कर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है।
एसपी ने शिकायत की प्राथमिक जांच करवाई। जिसमें प्रथमदृष्ट्या भू-कारोबारी को थाने लाने, दस लाख रुपए की रकम के लेनदेन के आरोप प्रमाणित पाए गए। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाप्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक शम्भूसिंह को सिविल लाइन्स थाने की कमान सौंपी है।

षड्यंत्रपूर्वक बुलवाया अजमेर

भू-कारोबारी ललित से जमीन के सौदे में लेनदेन का विवाद होने पर अजमेर के जीवन गहलोत ने पुलिस को परिवाद दिया। पुलिसकर्मियों के साथ षड़यंत्र रचते हुए भू-कारोबारी ललित को शेष भुगतान लेने व खाटूश्याम दर्शन के बहाने बुलाया। ललित 7 मई को पत्नी के साथ बगरू स्थित होटल हाइवे में आकर ठहरा। जीवन हैडकांस्टेबल रामनिवास विश्नोई, सिपाही सीताराम मीणा और चन्द्रप्रकाश मीणा को लेकर बगरू पहुंचा। जहां पुलिसकर्मी उसको जबरन अपनी गाड़ी में बैठा दूसरे ढाबे पर लेकर आ गए। करीब ढाई घंटे तक उसे बैठाकर रखा।
उन्होंने गिरफ्तार की धमकी देते हुए जीवन गहलोत के 35 लाख रुपए लौटाने का दबाव बनाया। ललित ने इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने 10 लाख रुपए मंगवाने पर रजामंदी दी। ललित ने बेटे सौरभ के जरिए 10 लाख रुपए मंगवाए। इस बीच ललित को आरोपी सिविल लाइन्स थाने ले आए। सौरभ ने रकम थाने के बाहर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में जीवन गहलोत को थमा दी।

7 करोड़ में हुआ था सौदा

जानकारी अनुसार अजमेर के जीवन गहलोत ने यूपी नोएडा के भू-कारोबारी से नोएडा में जमीन का सौदा किया। सौदा 7 करोड़ में हुआ। गत 5 मई को जमीन खरीद-फरोख्त में दोनों पक्षों के बीच एग्रिमेंट हुआ। एग्रिमेंट पर जीवन गहलोत ने ललित को 25 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान किया लेकिन एग्रिमेंट में सौदे की दस फीसदी रकम नहीं होने से एग्रिमेंट रजिस्टर्ड नहीं कराया गया। अजमेर लौटने पर जीवन को सौदा महंगा व अग्रिम भुगतान की रकम डूबने का अंदेशा होने पर भू-कारोबारी के खिलाफ 5 मई को सिविल लाइंस थाने में परिवाद देते हुए पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर षड़यंत्र रच दिया।

यूं बिगड़ी बात

रकम जीवन को देने के बाद भी सिविल लाइंस थाना पुलिस ने ललित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की ओर से ललित की पत्नी के साथ अभद्रता की बात भी सामने आई है। इसका जिक्र शिकायत में किया गया है। एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो प्रथमदृष्ट्या थाने के बाहर रकम का लेनदेन, भू-कारोबारी की शांतिभंग में गिरफ्तारी सामने आ गई।
यह भी पढ़ें

बाघ के हमले में रेंजर की मौत के बाद हरकत में आया विभाग, रणथंभौर में यहां पर्यटकों की एंट्री बंद

इनका कहना है

प्रकरण में पीड़ित की तरफ से शिकायत मिली थी। प्रथमदृष्ट्या शिकायत सही पाई गई। थानाप्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया है। प्रकरण में अनुसंधान सीओ(नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा को सौंपा गया है।
-वंदिता राणा, एसपी अजमेर

Hindi News / Ajmer / Rajasthan: करोड़ों रुपए के जमीन सौदे में पुलिसिया रौब झाड़ना पड़ा महंगा, थानाप्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो