scriptअजमेर पुलिस की कमांडो टीम ने पेश की मिसाल, महिला लांगरी के पुत्र की शादी में भरा मायरा | Ajmer Police ERT Commando team set an example woman Langari Son marriage Give Mayra | Patrika News
अजमेर

अजमेर पुलिस की कमांडो टीम ने पेश की मिसाल, महिला लांगरी के पुत्र की शादी में भरा मायरा

Ajmer Police : अजमेर पुलिस की ईआरटी कमांडो टीम ने महिला लांगरी के पुत्र की शादी में मायरा भरा। कमांडो टीम ने यह कार्य कर सामाजिक सौहार्द और मानवीय रिश्तों की मिसाल पेश की।

अजमेरMay 14, 2025 / 11:32 am

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Police ERT Commando team set an example woman Langari Son marriage Give Mayra

रसोइया गीताबेन के बेटे के मायरे में उपहार भेंट करते ईआरटी कमांडो।

Ajmer Police : अजमेर पुलिस की ईआरटी कमांडो टीम मिसाल पेश की। अजमेर पुलिस की ईआरटी कमांडो टीम ने विभाग में कार्यरत महिला लांगरी गीता बेन के बेटे की शादी में मायरा भरकर सामाजिक सौहार्द और मानवीय रिश्तों की मिसाल पेश की।

गीताबेन को अपने परिवार का हिस्सा मानती है कमांडो टीम

सोमवार को मुहामी में गीता बेन के घर पहुंचे कमांडो जवानों ने 51 हजार रुपए नकद, वस्त्र और उपहार भेंट कर मायरा भरा। ईआरटी प्रभारी ताराचंद ने बताया कि गीताबेन वर्षों से पुलिस विभाग में भोजन बना रही हैं। पूरे समर्पण के साथ जवानों को घर जैसा भोजन उपलब्ध कराती हैं। उन्होंने कहा कि गीताबेन को टीम अपने परिवार का हिस्सा मानती है। इसी के चलते उनके बेटे की शादी में सहयोग देकर पारिवारिक दायित्व निभाना सम्मान की बात है।

कई कमांडो रहे मौजूद

इस अवसर पर पीसी विवेक, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र, कमांडो नरसी सनेडिया, अमर बिखरनियां, भगवान चौधरी, शाकिर, उगमसिंह सहित कई कमांडो मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bikaner-news/cannes-film-festival-first-rajasthani-film-omlo-screened-dholia-village-whole-sridungargarh-people-rejoiced-19596258" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bikaner-news/cannes-film-festival-first-rajasthani-film-omlo-screened-dholia-village-whole-sridungargarh-people-rejoiced-19596258" target="_blank" rel="noopener">कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली राजस्थानी फिल्म ‘Omlo’ का प्रदर्शन, गांव धोलिया सहित पूरे श्रीडूंगरगढ़ में खुशी से झूमे लोग

Hindi News / Ajmer / अजमेर पुलिस की कमांडो टीम ने पेश की मिसाल, महिला लांगरी के पुत्र की शादी में भरा मायरा

ट्रेंडिंग वीडियो