scriptयुवती को शराब पिलाकर दोस्तों ने किया गैंगरेप, होश आया तो बगल में सो रहा था अंजान शख्स | Friends Gangraped Girl After Drunk Alcohol In Consciousness In Ajmer Crime | Patrika News
अजमेर

युवती को शराब पिलाकर दोस्तों ने किया गैंगरेप, होश आया तो बगल में सो रहा था अंजान शख्स

Rape Case: वैशालीनगर निवासी तपिश गोयल से उसकी पहले से पहचान थी। गत 12 जनवरी को तपिश गोयल उसके घर आया। वह अपने साथ शराब की बोतल भी लेकर आया।

अजमेरJan 15, 2025 / 02:32 pm

Akshita Deora

Ajmer Crime News: अजमेर से पहचान की युवती को शराब पिलाकर दोस्त के साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक और उसके दोस्त के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस प्रकरण के अनुसंधान में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि वैशालीनगर निवासी तपिश गोयल से उसकी पहले से पहचान थी। गत 12 जनवरी को तपिश गोयल उसके घर आया। वह अपने साथ शराब की बोतल भी लेकर आया। आरोपी ने शराब का सेवन करते हुए उसको भी पिला दी। शराब के नशे में उसे होश नहीं रहा।
यह भी पढ़ें

किन्नर ने प्रेमी को गिफ्ट दी SUV और आईफोन, फिर भी प्यार में मिला धोखा तो उठाया खौफनाक कदम

रात करीब ढाई बजे उसे होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उसकी बगल में एक अंजान शख्स सोता नजर आया। वह चौंक कर उठी तो तपिश गोयल ने कहा कि यह मेरा दोस्त आशीष है। उन्होंने उसके साथ गलत काम कर उसके अश्लील वीडियो और फोटो बनाए है। उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट की।
यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड ने रात को बुलाया, बॉयफ्रेंड ने उसी के घर कर लिया सुसाइड, नाराज प्रेमिका फंदे से उतारकर सड़क पर फेंक आई

उठा ले जाने की दी धमकी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके विरोध पर तपिश ने उसका गला दबाते हुए धमकाया। आरोपी ने कहा कि वह आगामी दिनों में भी उसके साथ सामूहिक संबंध बनाएंगे। विरोध पर आरोपियों ने मारपीट कर उसके मकान में तोड़फोड़ कर दी। पीडिता की रिपोर्ट पर सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रकरण में अनुसंधान थानाप्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा कर रहे है।

Hindi News / Ajmer / युवती को शराब पिलाकर दोस्तों ने किया गैंगरेप, होश आया तो बगल में सो रहा था अंजान शख्स

ट्रेंडिंग वीडियो