राज्यों के सीएम को भी मिली जगह
बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्रियों को भी जगह मिली है। इसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, हिमंत बिस्वा सरमा, मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा और हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी का नाम शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट में डॉ. अलका गुर्जर, हर्ष मल्होत्रा, केशव प्रसाद मौर्य, सम्राट चौधरी, अनुराग ठाकुर और सरदार राजा इकबाल शामिल हैं। बीजेपी ने अब तक 59 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक 59 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी की चौथी लिस्ट का इंतजार हो रहा है, बीजेपी इसमें 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा है। वहीं कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के सामने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में दोनों ही नेताओं को टिकट नहीं दिया था। उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।
बीजेपी के इन नेताओं ने दाखिल किया नामांकन
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी ने भी अपना पर्चा भरा है। हालांकि नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्यशी प्रवेश वर्मा की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, प्रवेश वर्मा पर आचार आदर्श संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं दिल्ली पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधा है, देखें वीडियो…