scriptAjmer News: दादी के संग हेलीकॉप्टर में दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, देखने उमड़ा पूरा गांव | groom arrived with his grandmother in helicopter to pick bride says wanted to make wedding memorable | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: दादी के संग हेलीकॉप्टर में दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, देखने उमड़ा पूरा गांव

Ajmer News: हेलीकॉप्टर से दूल्हा पहुंचा तो देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा।

अजमेरJan 17, 2025 / 12:06 pm

Alfiya Khan

Helicopter wedding arrival ajmer
मेवदाकलां (अजमेर)। केकड़ी उपखंड के ग्राम मेवदाकलां में गुरुवार को शादी समारोह में जब दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा हेलीकॉप्टर से दादी के संग पहुंचा तो हेलीकॉप्टर को देखने के लिए हेलीपैड पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार मेवदाकलां निवासी दूल्हा आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन अनीता को लेने के लिए 30 किलोमीटर दूर ससुराल ग्राम बाजटा में हेलीकॉप्टर से पहुंचा। मेवदाकलां से हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब ढाई बजे उड़ान भरी और 20 मिनट में बाजटा पहुंच गया। हेलीकॉप्टर से दूल्हा पहुंचा तो देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए उत्सुक दिखे। वहीं शादी वाले परिवार के लिए यह यादगार पल बन गया। आकाश के पिता दलराज गुर्जर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं।
groom
वहीं दुल्हन अनीता गुर्जर के पिता खेती-बाड़ी करते हैं। आकाश व अनीता दोनों ग्रेजुएट हैं। आकाश ने बताया कि उसका मानना था कि शादी में कुछ ऐसा खास करें, जिससे कि यादगार बन जाए। इसीलिए उसने हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचने की योजना बनाई।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: दादी के संग हेलीकॉप्टर में दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, देखने उमड़ा पूरा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो