scriptघर लौटी खुशियां: जयपुर बम धमाके में पीड़ित परिवार की बेटी का विवाह आज, हादसे के समय महज 10 साल की थी मुस्कान | 2008 Jaipur Bomb Blast Affected Family's Daughter Muskan Tanwar Weds Devraj Singh Marriage Today | Patrika News
जयपुर

घर लौटी खुशियां: जयपुर बम धमाके में पीड़ित परिवार की बेटी का विवाह आज, हादसे के समय महज 10 साल की थी मुस्कान

Muskan’s Wedding Today: इस विवाह का आयोजन भी वैसा ही किया जा रहा है, जैसा पहले नौ बेटियों की शादी पर हुआ। ये नौ बेटियां भी परिवार की तरह कार्यक्रम में शरीक होंगी।

जयपुरJan 16, 2025 / 12:19 pm

Akshita Deora

Jaipur Bomb Blast: 16 साल पहले जयपुर बम धमाके में अपने पिता घनश्याम तंवर को खोने का गम झेलने वाली नाड़ी का फाटक निवासी मुस्कान तंवर के जीवन में नई खुशियां दस्तक देने जा रही हैं। गुरुवार को मुस्कान जयपुर निवासी देवराज सिंह के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगी।
बुधवार को मेहंदी सहित अन्य रस्में संपन्न हुईं। आमेर कुंडा स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोह में प्रदेश की राजनीतिक हस्तियों सहित सर्व समाज के लोग शामिल होंगे। इस विवाह का आयोजन भी वैसा ही किया जा रहा है, जैसा पहले नौ बेटियों की शादी पर हुआ। ये नौ बेटियां भी परिवार की तरह कार्यक्रम में शरीक होंगी।
राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा, सर्व मंगल सेवा समिति और आर्य समाज ने मुस्कान की शादी का खर्च उठाया है। महासभा अध्यक्ष रवि नैय्यर ने बताया कि जब धमाका हुआ, तब मुस्कान महज दस साल की थीं और परिवार में सबसे छोटा छह महीने का बेटा था। उन्होंने अब तक धमाके से प्रभावित नौ परिवारों की बेटियों की शादियां करवाई हैं और इस बार दसवीं बेटी मुस्कान की शादी की जिम्मेदारी उठाई है।
यह भी पढ़ें

बच्चा नहीं होने पर मारता पति, उसकी गर्लफ्रेंड भी करती थी परेशान, पत्नी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

जनवरी में जयपुर जिले में 18,000 शादियां होंगी


धनु मलमास के समाप्त होते ही नववर्ष-2025 का पहला सावा गुरुवार को रहेगा और शहर में शहनाई की गूंज सुनाई देगी। सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश और मलमास के समाप्त होने से विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य शुरू होंगे। जनवरी में 16, 18, 21, 22, 24, 30 तारीखों को विवाह मुहूर्त हैं, जबकि फरवरी और मार्च में भी मुहूर्त होंगे।
यह भी पढ़ें

किन्नर ने प्रेमी को गिफ्ट दी SUV और आईफोन, फिर भी प्यार में मिला धोखा तो उठाया खौफनाक कदम

जयपुर के प्रमुख बाजारों में शादी की खरीदारी जोरों पर है। पुरोहित जी कटला, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार सहित अन्य बाजारों में भारी भीड़ देखी गई। जयपुर जिले में जनवरी में 18 हजार से अधिक शादियां होंगी। सामूहिक विवाह समेलन भी होंगे।
झटपट बालाजी मंदिर और राधा गोविंद मंदिर संधारण समिति की ओर से शुक्रवार को सामूहिक विवाह समेलन का आयोजन किया जाएगा। आयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में पांच जोड़ों की शादी होगी।

Hindi News / Jaipur / घर लौटी खुशियां: जयपुर बम धमाके में पीड़ित परिवार की बेटी का विवाह आज, हादसे के समय महज 10 साल की थी मुस्कान

ट्रेंडिंग वीडियो