scriptअजमेर में डॉक्टर से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन, JEN सस्पेंड; ADA में लगे होमगार्डों की ‘छुट्टी’ | JEN suspended in Ajmer for assaulting a doctor | Patrika News
अजमेर

अजमेर में डॉक्टर से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन, JEN सस्पेंड; ADA में लगे होमगार्डों की ‘छुट्टी’

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में डॉक्टर से मारपीट मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया।

अजमेरMar 22, 2025 / 10:26 am

Anil Prajapat

doctor-assault-case
अजमेर। शहर के पंचशील नगर क्षेत्र में भूखंड संख्या ए-57 में चारदीवारी, कमरे और टीनशेड ध्वस्त करने और निजी चिकित्सक के साथ मारपीट के मामले में प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम कार्रवाई करते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया। वहीं मामले की जांच अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को सौंपी है। इसके अलावा अजमेर विकास प्राधिकरण में लगे होमगार्ड को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।
इससे पूर्व दिन में सकल ब्राह्मण समाज व प्राइवेट डाक्टर्स एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन कर मामले में निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपे। प्राइवेट डॉक्टर्स ने हॉस्पिटल, टेस्टिंग लैब बंद रखे। जानकारी अनुसार विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस पूरे मामले में संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा से रिपोर्ट ली। देर शाम शर्मा ने एडीए आयुक्त के.नित्या को कनिष्ठ अभियंता रघुनंदन सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए।

एडीए से हटेंगे होमगार्ड

संभागीय आयुक्त ने अजमेर विकास प्राधिकरण में लगे होमगार्ड को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान होमगार्ड ने डॉ. शर्मा से कथित तौर पर मारपीट और अभद्रता की थी। इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।

दीप्ति शर्मा करेंगी मामले की जांच

सरकार के निर्देश पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति शर्मा को जांच अधिकारी बनाया गया है। वह एक माह में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, भूखंड आवंटन प्रक्रिया सहित पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगी। फिलहाल प्रशासन ने संबंधित पक्ष को निर्माण की स्वीकृति दी है।

राजकार्य में बाधा के मुकदमे पर चर्चा

राजकार्य में बाधा के मुकदमे पर संभागीय आयुक्त और डीआईजी ओमप्रकाश के बीच वार्ता हुई। पुलिस ने अतिक्रमण ध्वस्त करने से जुड़े घटनाक्रम और तथ्यों की छानबीन के आधार पर निर्णय लेने की बात कही।
doctor assault case

बैठक में इन मांगों पर बनी बात

सभागीय आयुक्त महेशचन्द शर्मा व उप महानिरीक्षक अजमेर रेंज ओमप्रकाश की मौजूदगी में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें एईएन रघुनन्दन को निलंबित करने, होमगार्ड के जवानों को एडीए से हटाने, क्रिश्चियन गंज थाने में परस्पर दर्ज प्रकरण का डीआईजी स्तर पर अनुसंधान और एडीए की ओर से ढहाए गए निर्माण के पुनर्निमाण की स्वीकृति पर सहमति बनी।
यह भी पढ़ें

बकाया वसूलने गई डिस्कॉम की टीम पर जानलेवा हमला, इंजीनियर समेत कर्मचारियों को लाठी-डंडे से पीटा; गाड़ी के कांच फोड़े

बैठक में जिला कलक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा, एडीए आयुक्त के.नित्या, एडीए सचिव, एडीएम (सिटी) गजेन्द्र सिंह राठौड़, एडीएम (प्रशासन) ज्योति ककवानी मौजूद थे। महासभा से जिलाध्यक्ष सुदामा शर्मा, अरविन्द शर्मा, एडवोकेट राहुल भारद्वाज, योगेन्द्र ओझा, लोकेश भिंडा, प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन से डॉ. विजय गक्खड़, डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. गायत्री दरगड़ शर्मा मौजूद थे।

Hindi News / Ajmer / अजमेर में डॉक्टर से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन, JEN सस्पेंड; ADA में लगे होमगार्डों की ‘छुट्टी’

ट्रेंडिंग वीडियो