scriptRajasthan: सरकारी कर्मचारी ने 9 साल तक किया महिला का देहशोषण, शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता होने के बावजूद किया ऐसा प्रॉमिस | Married Woman Rape And Fraud Case Against Government Employee For 9 Year | Patrika News
अजमेर

Rajasthan: सरकारी कर्मचारी ने 9 साल तक किया महिला का देहशोषण, शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता होने के बावजूद किया ऐसा प्रॉमिस

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मुकेश के पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होने का पता लगने पर उलाहना देने के बावजूद उसे फुसलाकर देहशोषण करता रहा।

अजमेरMay 22, 2025 / 10:08 am

Akshita Deora

couple

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

पति से अलग रह रही महिला को शादी का झांसा देकर विवाहित सरकारी कर्मचारी द्वारा 9 साल तक देहशोषण करने का मामला सामने आया है। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर बलात्कार व धोखाधडी़ का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

अच्छी नौकरी दिलाने और शादी करने का किया प्रॉमिस

उप निरीक्षक पारूल यादव ने बताया पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि 2013 से पति से पारिवारिक विवाद होने के बाद अलग रह बच्चों का लालन-पालन कर रही थी। उसकी दिसंबर 2015 में उत्तर प्रदेश लखनऊ हाल अजमेर निवासी मुकेश से पहचान हुई। झांसी निर्माण निगम में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत मुकेश प्रोजेक्ट के सिलसिले में अजमेर आया हुआ था।
देखें ये वीडियो

आरोपी ने उसके कार्यस्थल का पता लगाकर उसका पीछा करना शुरू कर जानकारी जुटा ली। आरोपी ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने और शादी करने का प्रॉमिस किया। ऐसे में झांसा देते हुए बच्चों के लालन-पालन का भरोसा दिलाकर झांसी चलने की बात कही। उससे शारीरिक संबंध बनाए व जब शादी के लिए कहा तो बहाना बनाता रहा। आरोपी 9-10 साल तक उसका देहशोषण करता रहा।

विवाहित निकला आरोपी

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मुकेश के पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होने का पता लगने पर उलाहना देने के बावजूद उसे फुसलाकर देहशोषण करता रहा। बार-बार शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। वह उसकी धमकियों से परेशान होकर अजमेर लौट आई। इसके बाद भी आरोपी अजमेर आकर अलग-अलग जगह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दी।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan: सरकारी कर्मचारी ने 9 साल तक किया महिला का देहशोषण, शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता होने के बावजूद किया ऐसा प्रॉमिस

ट्रेंडिंग वीडियो