scriptप्रेमी संग फरार हुई 2 बच्चों की मां शादी कर लौटी, पहले पति ने पुलिस के सामने ही कर डाला ऐसा | Mother of two children eloped with her lover and returned after getting married, first husband did this in front of the police | Patrika News
अजमेर

प्रेमी संग फरार हुई 2 बच्चों की मां शादी कर लौटी, पहले पति ने पुलिस के सामने ही कर डाला ऐसा

प्रेमी संग ब्याह रचाने वाली विवाहिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तो उसके पहले पति ने हंगामा खड़ा कर दिया। जानिए पूरा मामला-

अजमेरMar 06, 2025 / 06:06 pm

Santosh Trivedi

ajmer news
अजमेर। प्रेमी संग ब्याह रचाने वाली विवाहिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तो उसके पहले पति ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिवाद शाखा के सामने उसने विवाहिता से मारपीट कर दी। पुलिस ने उसको काबू में किया और तीनों को सिविल लाइंस थाने ले गई।
जानकारी अनुसार बांदनवाड़ा के निकट न्यारा के दांता निवासी महिला अपने पति व दो बच्चों को छोड़ करीब एक माह पहले पूर्व में परिचित युवक के साथ चली गई।

परिजन ने नसीराबाद सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी। महिला प्रेमी संग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां उसके आने की सूचना पर उसका पहला पति अपने परिवार के साथ पहुंच गया। वह आवेश में महिला और उसके प्रेमी पर टूट पड़ा।
ajmer crime
रिश्तेदारों ने बताया कि महिला की 12 साल पहले बांदनवाड़ा निवासी युवक से शादी हुई थी। पिछले दिनों वह अपने दो बच्चों व पति को छोड़कर अपने पूर्व परिचित युवक के साथ भाग गई। कथिततौर पर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।

Hindi News / Ajmer / प्रेमी संग फरार हुई 2 बच्चों की मां शादी कर लौटी, पहले पति ने पुलिस के सामने ही कर डाला ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो