scriptPahalgam Attack: अजमेर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे छह पाक नागरिक, इस बार पाक जायरीनों का उर्स में आना मुश्किल | Pahalgam Terror Attack: Six Pakistani citizens living in Ajmer on long term visa, this time it is difficult for Pakistani pilgrims to come to Urs | Patrika News
अजमेर

Pahalgam Attack: अजमेर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे छह पाक नागरिक, इस बार पाक जायरीनों का उर्स में आना मुश्किल

tourist Visa Ban: ट्यूरिस्ट, मेडिकल, बिजनेस, कॉन्फ्रेस और धार्मिक यात्रा के वीजा पर भारत आए पाक नागरिकों को 48 घंटे में स्वदेश लौटना होगा। केन्द्र सरकार के आदेश के बाद खुफिया एजेंसी व सीआईडी जोन सक्रिय हो गई हैं।

अजमेरApr 24, 2025 / 10:21 am

rajesh dixit

Pahalgam Terrorist Attack
India Pakistan Relations: अजमेर। जमू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद केन्द्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए बुधवार शाम को पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा खत्म कर दिया। इसमें ट्यूरिस्ट, मेडिकल, बिजनेस, कॉन्फ्रेस और धार्मिक यात्रा के वीजा पर भारत आए पाक नागरिकों को 48 घंटे में स्वदेश लौटना होगा। केन्द्र सरकार के आदेश के बाद खुफिया एजेंसी व सीआईडी जोन सक्रिय हो गई हैं। सीआईजी जोन के अनुसार ट्यूरिस्ट, मेडिकल, बिजनेस, कॉन्फ्रेस और धार्मिक यात्रा के वीजा पर जिले में कोई पाक नागरिक मौजूद नहीं है। फिलहाल 6 पाक नागरिक विस्थापन और वैवाहिक कारणों से लॉन्ग टर्म वीजा पर अजमेर में रह रहे हैं।

इस बार उर्स में आना मुश्किल

अजमेर में ख्वाजा साहब का 814 वां उर्स दिसबर 2025 में है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि इस मर्तबा उर्स में पाक जायरीन का आना मुश्किल है। गौरतलब है कि बीते बीस साल में भारत-पाक के बीच विभिन्न कारणों से हालात तनावपूर्ण रहे हैं। इनमें करगिल युद्ध, मुंबई आतंकी हमला, पठानकोट और उरी हमला, कश्मीर में आतंकी गतिविधियां सहित अन्य मामले शामिल हैं। ऐसे में पाक जत्थे को वर्ष 2013, 2014, 2018 व 2019 में वीजा नहीं मिल पाया था। इसके अलावा कोविड-19 के दौरान भी 2020 और 2021 में पाक नागरिक उर्स में शामिल नहीं हो सके थे।

दरगाह में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ

पहलगाम के बैसारन में आतंकी हमले के बाद बुधवार को वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई। इसके अलावा कैंडल मार्च निकाला गया।

Hindi News / Ajmer / Pahalgam Attack: अजमेर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे छह पाक नागरिक, इस बार पाक जायरीनों का उर्स में आना मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो